Haryana News: ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में 26 दिसंबर को होने वाले इस धार्मिक समागम में सबसे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर खूनदान शिविर शुरु करेंगे. तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाते हुए श्री अखंड पाठ के समापन पर हाजिरी भरेंगे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों की शहीदी को समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने का ऐलान करके सिखों का मान-सम्मान बढ़ाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM होंगे शामिल
वीर बाल दिवस समागम में गुरु साहिब के साहिबजादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे. यह समागम सिख रहित मर्यादा के अनुसार करवाया जाएगा, जिसमें हरियाणा कमेटी के कर्मचारी नीली व केसरी दस्तार सजा कर शामिल होंगे. उन्होंने सिख संगत से गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में अधिक से अधिक गिनती में पहुंचकर साहिबजादों की शहीदी को नमन करने का आह्वान किया. जत्थेदार भूपिंदर सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को असंध में भी हरियाणा कमेटी द्वारा शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के महान जत्थे संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: Haryana: चित्रा सरवार बोलीं, 2022 में 1020 मर्डर, 1787 बलात्कार के मामले सामने आए

आभार जताया

हरियाणा कमेटी के स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से सफर-ए-शहादत समागम मनाने के लिए संस्था के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध का आभार जताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से प्रदेशभर के स्कूलों में वीर बाल दिवस मनाने और किताबों में साहिबजादों की शहीदी के पाठ शामिल करके सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से कुरुक्षेत्र में वीर बाल दिवस मनाने पर सीएम मनोहर लाल का आभार जताया.


INPUT- Darshan Kait