Haryana News: किसान लगातार सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने का काम कर रहे हैं और धरने पर डटे हुए हैं. बीते दिनों भी अंबाला पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच तनातनी देखने को मिली. इसी कड़ी में शंभू टोल प्लाजा छावनी में तब्दील नजर आया है. इस दौरान किसानों को चंडीगढ जाने से रोका गया और हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाने वाले लड़कों को पुलिस द्वारा काबू किया. ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाने के दौरान एक युवक की टांग कट गई, जिसके लिए किसान सरकार से उसके इलाज व नौकरी की मांग कर रहे हैं और आज भी धरने पर डटे हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन की वजह से हाईवे पर चढ़ानी पड़ी ट्रैक्टर
प्रशासन की बात मानते हुए अंबाला शहर की अनाज मंडी में धरने पर बैठे किसानों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की. सरकार अपनी बात से मुकरी है. अंबाला उपायुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि डीसी साहब का रवैया सुबह कुछ और व शाम कुछ और होता है. जब किसानों ने अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने का प्रयास किया तो उन्हें शभु टोल प्लाजा पर रोका गया और अंबाला पुलिस दुवारा बर्बरता पूर्ण रवैया अपनाया गया. मजबूरन उन्हें ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर दौड़ाने पड़े. नतीजतन उनके साथियों को हिरासत में लिया गया. 


ये भी पढ़ें: Space: इस वर्ष भारतीय स्पेस क्षेत्र को अबतक मिली 62 M. डॉलर की फंडिंग, पिछले साल से 17% ज्यादा


 


नौकरी की मांग की
कई किसानों पर पर्चे किए गए चंडीगढ़ मीटिंग के बाद भी उनकी कोई सहमति नहीं बनी. उनकी सरकार से मांग है कि प्रदर्शन के दौरान किसान की टांग टूट गई है. इलाज की दौरान काटने की भी नौबत आ गई. उस लड़के को नौकरी दी जाए व सरकार द्वारा लंबित पड़ी मांगों को पूरा किया जाए. अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे. जिसकी जिम्मेवार केवल सरकार होगी.