Haryana News: `आप किसानों को फांसी पर टांग रहे हैं`, बीच सदन में रणदीप सुरजेवाला का नाम लेकर उपराष्ट्रपति ने क्यों कही ये बात
Haryana News: शुक्रवार को संसद में बजट सत्र के दौरान काफी हंगामा हुआ. इस दौरान दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं रणदीप सिंह सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल का नाम लेकर कहता हूं कि आप लोग हंगामा न करें. आप किसान को फांसी पर टांग रहे हैं, उनका अनादर कर रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं, किसान की इज्जत कीजिए.
Haryana Political News: शुक्रवार को राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर भड़क उठे. उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला को सदन से बाहर जाने तक का निर्देश दे दिया.
शिवराज सिंह चौहान दे रहे थे जवाब
संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए बजट में आवंटन के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी बीच विपक्ष के सांसदों ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे को शांत कराते हुए सभापति ने कहा कि मंत्रीजी को अपनी बात पूरी करने दिजिए. उन्होंने कांग्रेस नेता सुरजेवाला से कहा कि आप सुनना सीखिए.
ये भी पढ़ें: Haryana News: JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
रणदीप सुरजेवाला पर भड़के उपराष्ट्रपति
कांग्रेस नेता सुरजेवाला से सभापति धनखड़ ने कहा कि आप जो कुछ भी बोल रहे हैं वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. उन्होंने सुरजेवाला को बैठने के लिए कहा, लेकिन सदन में हंगामा और तेज हो गया. इसके बाद जगदीप धनखड़ अपनी कुर्सी से छोड़कर खड़े हो गए और सांसदों को बैठने के लिए कहने लगे. इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि आप बैठ जाइए, कमाल की बात है, किसानों पर चर्चा हो रही है और आप हंगामा कर रहे हैं.
फांसी पर चढ़ा रहे किसानों को
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या आप किसान की सेवा कर रहे हैं. सभापति ने कहा कि मैं रणदीप सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल का नाम लेकर कहता हूं कि आप लोग हंगामा न करें. आप किसान को फांसी पर टांग रहे हैं, उनका अनादर कर रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं, किसान की इज्जत कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि आप लगातार चेयर का अपमान कर रहे हैं. किसानों की चर्चा नहीं होने दे रहे, डिबेट को डाइवर्ट कर रहे हैं. यह दुखद है, आप बाहर चले जाइए.