Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा के 9 जिलों में दूसरे चरण में सरपंच और पंच के  सदस्यों के लिए मतदान संपन्न हुए. इसी के साथ गुरुग्राम के घामडॉज गांव में एक प्रत्याशी के पांच वोट से जीतने पर सवाल खड़े हो गए. विवाद बढ़ने पर जिला उपायुक्त निशांत यादव ने सरपंच पद के लिए दोबारा मतगणना के आदेश दिए, जिसके बाद वहां से वोटों की गिनती हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान


सोनीपत में आयु का सैंकडा लगा चुके मतदाताओं ने पंचायत चुनावों के तहत शनिवार को हुए पंच-सरपंचों के चुनावों में उत्साह के साथ मतदान किया. कुछ वयोवृद्घ भले ही स्वयं चलने में असमर्थ नजर आए, मगर अपनी लाचारी को पछाड़ते हुए उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंच-सरपंचों के चुनावों में शायद गोहाना खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सैनीपुरा की भरपाई सर्वाधिक वयोवृद्घ मतदाता रही, जिन्होंने 112 साल की आयु में भी उत्साह के साथ मतदान किया. आयु के इस पड़ाव में भी वे स्वयं चल लेती हैं।


सिसाना गांव के रामप्रकाश और बिचपड़ी की चतरा देवी ने 100 साल की आयु में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांव सिसाना की ही 90 साल भवानी देवी स्वयं चलने में असमर्थ हो गई हैं, किंतु मताधिकार के प्रयोग में वे समर्थ नजर आई. भवानी देवी का सुपौत्र उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर आया, जिसके बाद उन्होंने अपना वोट डाला.


ये भी पढ़ेंः हरियाणा में दूसरे चरण का मतदान, कहीं झड़प तो कहीं पैसे पर घमासान, पढ़िए Haryana Panchayat Election की पल-पल की Update


अंबाला में जीतने वाले सरपंचों के नाम


गांव मस्तपुर से बलिंदर सिंह


गांव अहमा से दलबीर सिंह विजयी


गांव इस्माइलपुर से कुलविंदर सिंह


गांव जनसुआ से लखविंदर कौर


गांव नग्गल से हर्ष कुमारी


गांव माजरी से गुरदेव सिंह


गांव नडियाली कुलवंत सिंह फौजी


गांव स्कराओं से चन्न प्रीत सोनू बने सरपंच, 254 वोट से जीत की हासिल


गांव मटेड़ी से सुभाष गुलाटी


गांव मोहड़ी से चूहड़ सिंह


गांव टँगेड़ियाँ से भाग सिंह


गांव भनोखेड़ी से अमनप्रीत पिंटा


गांव नन्योला में सुखविंदर सिंह


गांव बाड़ा से अमरजीत कौर


गांव तर से राम सिंह


अंबाला-खन्ना माजरा में सुरेंद्र सिंह 148 वोट से जीत बने सरपंच


गांव हसनपुर से रणधीर सिंह


गांव गोरसियां से ऋतु शर्मा


गांव धुरकड़ा से गुरमीत सिंह


गांव भड़ी में बलजीत सिंह 111 वोटों से जीत बने सरपंच


गांव सुल्लर से मोहनजीत कौर बनी सरपंच, 340 वोट से जीती