हरियाणा में दूसरे चरण का मतदान, कहीं झड़प तो कहीं पैसे पर घमासान, पढ़िए Haryana Panchayat Election की पल-पल की Update
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1437047

हरियाणा में दूसरे चरण का मतदान, कहीं झड़प तो कहीं पैसे पर घमासान, पढ़िए Haryana Panchayat Election की पल-पल की Update

Haryana Panchayat Election 2022 LIVE Voting Update:दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिले में सरपंच-पंच के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 

 

हरियाणा में दूसरे चरण का मतदान, कहीं झड़प तो कहीं पैसे पर घमासान, पढ़िए Haryana Panchayat Election की पल-पल की Update
LIVE Blog

Haryana Panchayat Election 2022 LIVE Voting Update: हरियाणा में दूसरे चरण में 9 जिलों में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो गया है, तो वहीं आज सुबह 7 बजे से सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.  दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिले में मतदान किया जा रहा है. 

 

12 November 2022
17:50 PM

हरियाणा में 5 बजे तक 72.9 प्रतिशत हुआ मतदान 
करनाल में कुल 74.2 प्रतिशत, असंध में 73.1, चिड़ाव में 69.8, घरौंडा में 74.4, इंद्री 76.5, करनाल खंड 77.7, कुंजपुरा 78.4, मुनक 69.3, नीलोखेड़ी में 76, और निसिंग में 70.3 प्रतिशत मतदान हुआ. 

 

16:11 PM

सिरसा में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक हुआ 67.7 प्रतिशत मतदान

15:41 PM

कुरुक्षेत्र में अब तक हुआ 70 फीसदी मतदान

15:11 PM

सिरसा में अब तक हुआ 68 फीसदी मतदान

14:38 PM

कुरुक्षेत्र जिले में अब तक हुआ 65 फीसदी मतदान

14:37 PM

कुरुक्षेत्र में अब तक हुआ 56 फीसदी मतदान

 

14:02 PM

सोनीपत में अब तक हुआ 47.3 फीसदी मतदान

13:23 PM

सिरसा में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक हुआ 50.7 प्रतिशत मतदान

12:54 PM

रोहतक में चुनाव के दौरान झड़प
रोहतक जिले के घरावठी के गांव में वोटिंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें पुलिस ने 15-20 लोगों को हिरासत में लिया है.  

 

12:52 PM

करनाल के फतेहगढ़ में 7 बजकर 30 मिनट से बंद वोटिंग फिर हुई शुरू
करनाल के फतेहगढ़ में सुबह 7 बजकर 30 मिनट से बंद वोटिंग को शुरू किया गया है, दो पक्षों में विवाद के बाद वोटिंग को रोका गया था. एक पक्ष की महिलाओं द्वारा वोटिंग का विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद महिलाओं को हिरासत में लेकर वोटिंग शुरू कराई गई.  

12:20 PM

सिरसा में दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक हुआ 42.6 प्रतिशत मतदान

12:19 PM

कुरुक्षेत्र जिले में अब तक हुआ 38 फीसदी मतदान

12:18 PM

करनाल में 12 बजे तक हुआ 33.3 प्रतिशत मतदान

11:35 AM

लिसाना गांव में कल होगा मतदान
रेवाड़ी जिले के लिसाना गांव बूथ 35 पर वार्ड 4 और 6 पर चुनाव चिन्ह ऊपर-नीचे होने की वजह से मतदान रोका गया था, जिसपर SDM ने कल फिर से मतदान कराने की बात कही है. 

11:34 AM

सिरसा में अब तक 28 फीसदी मतदान 

11:33 AM

सोनीपत में 11 बजे तक हुआ 22.7 फीसदी मतदान

10:48 AM

रोहतक में अब तक हुआ 23.7 फीसदी मतदान

 

10:28 AM

करनाल में सरपंच-पंच पद के लिए वोटिंग जारी, अब तक हुआ 18.8 प्रतिशत मतदान

10:24 AM

रोहतक में अब तक हुआ 16.8 फीसदी मतदान

10:16 AM

सोनीपत में अब तक हुआ 14.5 फीसदी मतदान

10:04 AM

रेवाड़ी में 10 बजे तक हुआ 12 फीसदी मतदान.
रेवाड़ी में 10 बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ, तो वहीं लिसाना गांव के बूथ 35 पर वार्ड-4 और 6 पर पंच के लिए मतदान को रोका गया है. चुनाव चिन्ह ऊपर नीचे होने के कारण मतदान रोका गया. 

 

09:55 AM

सिरसा में खुली जिला प्रशासन के दावों की पोल 
सिरसा में  वोटिंग के लिए पहुंचे दिव्यांग और बीमार मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन ने व्हीलचेयर का प्रबंध नहीं किया था. वोट डालने पहुंचे दिव्यांग बुजुर्ग को कुर्सी में बिठाकर मतदान केंद्र तक ले जाया गया. 

09:41 AM

रेवाड़ी के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का SP राजेश कुमार ने लिया जायजा
रेवाड़ी जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का SP राजेश कुमार ने जायजा लिया, इस दौरान वो तिहाड़, चिराहड़ा, टिकला और झाबुआ गांव पहुंचे. सुलझा गांव के बूथ पर EVM में तकनीकी दिक्कत की वजह से मतदान 3द मिनट तक रुका रहा. वहीं कसौली गांव में झगड़ें की खबर सामने आई है.   

09:19 AM

कुरुक्षेत्र में अब तक हुआ 12 प्रतिशत मतदान

09:17 AM

करनाल में दो पक्षों में विवाद
करनाल के निसिंग ब्लॉक के फतेहगढ़ गांव में दो गुटों में बीच चुनाव को लेकर विवाद, 2-3 लोग हुए घायल. प्रशासन द्वारा थोड़ी देर के लिए वोटिंग बंद करवाई गई. 

09:02 AM

 सोनीपत जिले में अब तक हुआ 5.2% मतदान 

08:53 AM

सरपंच के लिए EVM और पंच के लिए बैलेट पेपर से मतदान  
इस बार सरपंच पद के लिए मतदाता EVM का बटन दबा रहे हैं, तो वहीं पंच पद का चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहा है. 6 बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और देर शाम तक सरपंच पद और पंच पद के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. 

 

08:39 AM

करनाल जिले में सरपंच-पंच के कुल 5866 उम्मीदवार मैदान में
करनाल जिले में सरपंच और पंच के कुल 2231 पदों पर मतदान किया जाएगा, इन पदों पर 5866 उम्मीदवार मैदान में हैं. 12 नवंबर को मतदान के बाद ही शाम को विजेता उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. 

 

08:37 AM

सिरसा में पहले 1 घंटे में हुआ 2.2 प्रतिशत मतदान, 15530 मतदाताओं ने डाले वोट 

08:30 AM

CM मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के जिले में मतदान
हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों में चुनाव हो रहा है, जिसमें CM मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज का करनाल जिला भी शामिल है. 

 

08:18 AM

अंबाला में जारी है शांतिपूर्ण मतदान
अंबाला में पंचायत चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग शुरू हो चुकी है, मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह ही काफी भीड़ देखने को मिल रही है. हर वर्ग के लोग मतदान केन्द्र पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं, जो दिखाता है कि यहां के लोग कितने जागरुक हैं. 

 

07:51 AM

सिरसा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान
सिरसा जिले में 33 सरपंच और  2562 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं, जिसके बाद 306 सरपंच और 922 पंच पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.   

 

07:50 AM

दूसरे चरण में सरपंच-पंच के लिए 5 हजार 963 मतदान केन्द्रों में शुरू हुआ मतदान
दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं, इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं. 9 जिलों में 5 हजार 963 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें 976 संवेदनशील और 1023 अतिसंवेदनशील हैं.

 

Trending news