हरियाणा में पे-ग्रेड बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन, आम जन को हो रही परेशानी
हरियाणा में पिछले कई दिनों से पटवारी और कानूनगो लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं. वहीं इनकी हड़ताल से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विजय कुमार/सिरसा: हरियाणा में सरिसा समेत तमाम जिलों में पिछले 10 दिनों से लगातार पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चल रहे हैं. इनकी हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है. सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर पटवारी और कानूनगो ने धरना लगा रखा है.
ये भी पढ़ें: कैथल में नाबालिग से रेप, Instagram पर दोस्ती, कैफे में कॉफी फिर 22 दिन तक किया दुष्कर्म
वहीं धरने को समर्थन देने के लिए अब विपक्षी दल के लोग भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. इतनी लंबी हड़ताल के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जमीन का इंतकाल और रजिस्ट्री सहित कई कार्य बाधित हो रहे हैं.
पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हरीश कुमार ने बताया की धरना स्थल पर आज इनेलो (INLD) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने समर्थन दिया है. उनका कहना है कि आज मुख्यमंत्री ने पटवारी एवं कानूगो एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी को बातचीत के लिए दिल्ली में बुलाया है. इस बैठक के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा. हमारी सरकार से यही मांग है कि हमारा पे ग्रेड बढ़ाया जाए.