Haryana News: हरियाणा में अब खुद से बना पाएंगे बिजली बिल, सरकार ने शुरू किया ऐप
Haryana News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बिजली का बिल बनाने की जिम्मेदारी भी बिजली उपभोक्ताओं के हाथों में ही दी है. इस ऐप के जरिए बिजली उपभोक्ता खुद से ही बिजली का बिल बना पाएगा.
Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने हरियाणा नागरिकों के लोगों के लिए एक नई सुविधा दी है. मनोहर लाल की सरकार ने हरियाणा में ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च की है. इस ऐप के जरिए हरियाणा के लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी. इसके जरिए हरियाणा के नागरिक बिजली भुगतान के लिए एक या दो महीने का ऑपशन चुन सकते हैं.
सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इसके जरिए महेंद्रगढ़, करनाल, हिसार और पंचकूला के करीब 11 लाख लोग लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले प्रदेश में बिजली बिल 2 महीने पर एक बार जारी किया जाता था, जिसकी वजह से ऐसे कई लोगों की समस्याएं सामने आईं, जिनमें कहा गया कि 2 महीने में एक बार बिल की राशि अदा करने की वजह से उन्हें वित्तिय कठिनाइयां होती हैं. ऐसे में इन समस्याओं के निदान के लिए इस ऐप का निर्माण किया गया है, जिसमें लोग ये चुन सकेंगे कि आखिर वो दो महीने में एक बार बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं या फिर हर महीने.
ये भी पढ़ें: नशा को बनाकर 'हथियार' पीड़ितों को बना रहे शिकार,अवैध नशामुक्ति केंद्र चलाते एक धराया
ऐसे बनाना होगा बिजली का बिल
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने बिजली का बिल बनाने की जिम्मेदारी भी बिजली उपभोक्ताओं के हाथों में ही दी है. इस ऐप के जरिए बिजली उपभोक्ता खुद से ही बिजली का बिल बना पाएगा. उन्होंने बताया कि इस ऐप का उपयोग करके उपभोक्ता अपने बिजली मीटर की करेंट रिडिंग को ऐप में दर्ज करेगा और उस हिसाब से उसको बिल के पैसे देने होंगे. साथ ही उपभोक्ता ही ये चुनाव कर सकता है कि उसे एक महीने में बिल का भुगतान करना है या फिर दो महीने के बाद. यानी इस ऐप से उपभोक्ता खुद से द्विमासिक या मासिक तौर पर बिजली का बिल बना सकता है.