Haryana News: हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए है कि सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल बंद. मगर अंबाला में निजी स्कूल इसकी धज्जियां साफ उड़ाते दिख रहे हैं. अंबाला में एक निजी एस ऐ जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल ने 9वीं व 10वीं की कक्षाएं लगा और सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाया. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में जांच के आदेश की बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और सरकार ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं. मगर अंबाला में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. अंबाला के निजी स्कूल सरकार के इन आदेशों को मानने के लिए तैयार नहीं है. सरेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने की काम स्कूल कर रहा है. अंबाला शहर में एस ऐ जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल ने 9वीं व 10वीं की एक्स्ट्रा कक्षाएं कड़ाके की सर्दी में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाया. स्कूल ने एक्स्ट्रा क्लास क्यों लगाई, इसको लेकर स्कूल स्टाफ से बात करने की कोशिश की गई. 


ये भी पढ़ें: Sugarcane Juice Powder: हर मौसम में ले सकेंगे गन्ने के रस का स्वाद, पाउडर तैयार, जानें इसके लाभ


 


वहीं स्कूल गेट पर लिखे स्कूल प्रिंसिपल के फोन नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई. जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. 


हालांकि स्कूल की तरफ से इस मामले में कोई पक्ष नहीं रखा जा रहा है, लेकिन स्कूल स्टाफ द्वारा छात्रों के अभिभावकों को भेजा गया. यह मैसेज साफ बताता है कि कैसे स्कूल खुलेआम नियमों धज्जियां उड़ा रहे हैं. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है. अब देखना यह होगा कि जांच में क्या सच निकल कर सामने आता है. 


INPUT: AMAN KAPOOR