HSSC Group D Recruitment Result: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने देर रात ग्रुप-डी भर्ती की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. HSSC के चेयरमैन भोपाल खदरी के अनुसार,  ग्रुप-D में 10,997 कैंडिडेट्स सिलेक्ट किए गए हैं. सभी चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार दो दिन में नौकरी ज्वाइन करवाएगी. प्रथम चरण में बिना आर्थिक, सामाजिक अंक जोड़े मेरिट वाले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है. बचे हुए पदों पर परिणाम आर्थिक व सामाजिक अंकों को लेकर हाईकोर्ट के फैसला आने के बाद जारी होगा. HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://hssc.gov.in/.पर आप रिजल्ट देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर PM मोदी का बड़ा तोहफा, 100 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर के दाम


अप्रैल-मई महीने में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में आचार संहिता लगने से पहले हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि शुक्रवार व शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद संस्थान खोलकर रखें  और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करें.


4 महीने पहले आयोजित हुई परीक्षा
हरियाणा में 4 महीने पहले 13 हजार से अधिक पदों के लिए  ग्रुप-D परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए 13.76 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 8.54 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 


कोर्ट में है मामला
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप-C और ग्रुप-D के लगभग 41 हजार पदों पर भर्तियों को लेकर मामला कोर्ट में है. दरअसल, हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों द्वारा आर्थिक, सामाजिक आधार पर दिए जा रहे अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके बाद HC ने भर्तियों में स्टे लगाया है. 6 मार्च को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन पैरवी कर रहे हरियाणा के एडवोकेट जनरल (AG) बलदेव राज महाजन की तबीयत खराब होने के बाद सुनवाई टल गई. अब मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी.