Nuh News: नूंह जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है. इस समस्या को लेकर नूंह के विधायक आफताब अहमद ने जिले के उपायुक्त (डीसी) धीरेंद्र से मुलाकात की और जल निकासी के उचित प्रबंध करने की मांग की. विधायक ने विभिन्न गांवों से आए लोगों के साथ मिलकर डीसी से जल्द से जल्द बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित करने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जलभराव की समस्या लोगों के लिए बढ़ती जा रही है. 
डीसी धीरेंद्र ने बताया कि लगातार बारिश के कारण कई गांवों में जलभराव हो गया है, लेकिन प्रशासन जल्द ही पानी की निकासी के उपाय करेगा. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस बार जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिन पहले उन्होंने एडीसी से मुलाकात की थी और जल निकासी के प्रबंधों पर चर्चा की थी. हालांकि अभी तक प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके कारण जिले में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है.


ये भी पढ़ें- Karnal में लगातार बारिश से बर्बाद हो रही धान की फसल, किसानों ने सरकार से मांगी मदद


फसल हो रही है बर्बाद 
विधायक ने चिंता जताई कि अगर जल्द ही पानी की निकासी नहीं की गई तो अगले फसल चक्र पर भी इसका असर पड़ेगा. उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि खराब हो चुकी फसलों की गिरदावरी कराई जाए और किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार की तो फसल खराब हो चुकी है अगर पानी की निकासी नहीं किया गया तो अगली फसल के लिए भी लाले पड़ सकते हैं.   


Input- ANIL MOHANIA


हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!