Haryana Winter Holiday: हरियाणा में लगातार बढ़ते ठंड के बीच सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पहले 1 जनवरी से 15 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया गया था, जिसे बढ़ाकर 21 जनवरी कर दिया गया है. 22 जनवरी को रविवार होने की वजह से अब 23 जनवरी से तय समय में सभी स्कूल खुलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छुट्टियों का आदेश हुआ जारी



पहली बार बढ़ीं छुट्टियां
हरियाणा में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया गया है. 1 जनवरी से 15 जनवरी के बाद अब फिर से छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड की वजह से 22 दिनों कर स्कूल बंद रहेंगे. 


बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा अवकाश
सर्दियों की छुट्टियों का लाभ 10th और 12th के परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा. बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए इनके लिए 10 बजे से 2 बजे क्लास लगाई जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें- रोहतक के इस किसान की कमाई नहीं किसी IITian से कम, जानें कैसे कमाते हैं 50-60 लाख रुपये सालाना


 


पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से फिर बढ़ेगी ठंड
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से एक एक बार फिर समूचे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने ट्वीट कर इसकी चेतावनी दी है. चेतावनी के अनुसार 14 जनवरी से एक बार फिर Delhi-NCR, Haryana  सहित आस-पास के सभी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी. इस बीच न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक औरस अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. भीषण ठंड की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाया गया है.