Haryana News: पानीपत में पीछा कर रहा था हेड कांस्टेबल, बादमाशों ने मारी गोली
Haryana: करनाल जिले के दो आरोपी बदमाशों ने असंध के हेड कांस्टेबल ऋषिपाल पर गोली मार दी. इस दौरान अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज घायल हेड कांस्टेबल का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि ऋषिपाल की हालत अब खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति में सुधार की पुष्टि की है.
Haryana News: पानीपत में देर रात एक गंभीर घटना घटित हुई, जब करनाल जिले के दो आरोपी बदमाशों ने असंध के हेड कांस्टेबल ऋषिपाल पर गोली चला दी. यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल बदमाशों का पीछा कर रहे थे. गोली लगने से वह घायल हो गए और उन्हें तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हेड कांस्टेबल को किया जाएगा सम्मानित
अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज घायल हेड कांस्टेबल का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि ऋषिपाल की हालत अब खतरे से बाहर है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति में सुधार की पुष्टि की है. आईजी कबिराज ने कहा कि हेड कांस्टेबल ऋषिपाल ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बहादुरी दिखाई है. उन्हें उचित सम्मान और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा. यह उनके साहस को मान्यता देने का एक तरीका होगा.
ये भी पढ़ें: अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, 1224 लोग हिरासत में
आरोपियों की गिरफ्तारी
आईजी ने जानकारी दी कि दो बदमाशों में से एक को करनाल में गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. दोनों आरोपी धारा 307 के तहत फरार चल रहे थे और इनमें से एक आरोपी उत्तर प्रदेश के कई अपराधिक मामलों में शामिल है. आईजी ने बताया कि सीआईए की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है. इसके साथ ही, आरोपियों की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. इस घटना ने सुरक्षा बलों की तत्परता और साहस को उजागर किया है.
Input: RAKESH BHAYANA