Delhi News: दिल्ली में 62 साल के एक बुजुर्ग के ब्रेन डेड होने के बाद उसके चार अंगों को निकाला गया, जिन्हें परिवार ने दान करने की मंजूरी दी थी, लेकिन दिल्ली के ट्रैफिक में बड़ी चुनौती ये थी कि सही मरीज तक इन अंगों को वक्त गंवाए बिना पहुंचाया जा सके. दो किडनी,  कोर्निया और लिवर को दिल्ली- NCR में समय पर भेजा गया. किडनी बीएलके मैक्स अस्पताल और फोर्टिस एस्कॉर्टस अस्पताल, लिवर को गुड़गांव के सनार अस्पताल और कोर्निया सफदरजंग अस्पताल को दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में दिल्ली के राजेंद्र नगर में बने बी एल कपूर मैक्स अस्पताल को दो किडनी मिली, जिसमें से एक को ओखला के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में ले जाया जाना था. दोनों अस्पतालों के बीच की दूरी 21 किलोमीटर है. दीवाली से ठीक दो दिन पहले 10 नवंबर को धनतेरस थी, जिस दिन दिल्ली में साल का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला दिन होता है. 21 किलोमीटर के सफर को आसान करने के लिए दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाया. यानी एक लेन को पूरी तरह से एंबुलेंस के लिए खाली रखा गया.


ये भी पढ़ेंः Haryana News: एडमिशन के नाम पर MBBS के छात्राओं के साथ 30 लाख की ठगी, गृह मंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश


21 किलोमीटर का सफर 35 मिनट में पूरा हुआ और मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट हो सका. 4 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद किडनी फेल्यर की बीमारी से जूझ रहे मरीज को नई, जिंदगी मिल सकी. फिलहाल मरीज डॉक्टरों की निगरानी में है. बी एल कपूर मैक्स अस्पताल से मिली किडनी फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाई गई.


किडनी ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट डॉ संजीव गुलाटी के मुताबिक इस मरीज का परिवार वालों के साथ ब्लड ग्रुप मैच नहीं हो पा रहा था. डोनर किडनी मिलते ही जल्दी से मरीज का मिलान इस किडनी के साथ किया गया. इस किडनी के साथ मरीज के पैरामीटर जैसे HLA और कई ब्लड टेस्ट मेल खा गए. सर्जरी से पहले जरुरी सारे मानक भी काबू में थे जैसेः- मरीज का ब्लड प्रेशर, पल्स, खून की मात्रा वगैरह - ऐसे में बिना समय गंवाए ट्रांसप्लांट हो सका.


ये भी पढ़ेंः Haryana News: पशुपालकों के लिए अंबाला में बनने जा रहा डेयरी कॉम्प्लेक्स, मिलेंगी ये सुविधाएं


भारत में हर साल 5 लाख लोगों का कोई ना कोई ऑर्गन फेल हो जाता है और केवल 2 प्रतिशत लोगों का ही अंग प्रत्यारोपण हो पाता है. पिछले साल दिल्ली में 11 मृत लोगों में से 30 ऑर्गन कामयाबी से निकाले जा सके, लेकिन अभी भी अंगदान को लेकर लोगों में बहुत संशय रहता है, जिसकी वजह से कई मरीज ऑर्गन का इंतजार करने में ही जान गंवा देते हैं.


(इनपुटः श्वेता वर्मा)