Pigmentation Remedies: खूबसूरत और बेदाग चेहरा किसको पसंद नहीं होता. मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव और प्रदूषण की वजह से हम अपने आप का अच्छी तरह से ध्यान नहीं रख पाते हैं, जिस वजह से त्वचा से जुड़ी परेशानियां होने लगती है और इन्हें में से एक है पिगमेंटेशन (Pigmentation) मतलब चेहरे पर झाइयां. चेहरे पर होने वाली झाइयां बढ़ती उम्र की निशानी को भी दिखाता है. इतना ही नहीं आजकर ये कम उम्र में भी दिखाई देने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेहरे पर झाइयां धूल-प्रदूषण और सनबर्न व कई बार पेट की गड़बड़ी के चलते दिखाई देने लगती हैं. इसी के साथ असंतुलित हार्मोन्स भी इसकी एक बड़ी वजह मानी जाती है. झाइयां चेहरे पर काले धाग-धब्बों की तरह दिखाई देती है. अगर इन दिनों आप भी चेहरे पर होने वाली झाइयों से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप हमेशा के लिए झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Health Tips: ग्रीन टी पीने के हैं शौकीन तो पढ़ सकते हैं लेने के देने, जानें क्या कहती है हेल्थ एक्सपर्ट की रिपोर्ट


ये हैं झाइयों के घरेलू उपाय


- मसूर की छिलके वाली दाल को दूध में पीसकर घी में मिले. इसके बाद इस पेस्ट को लगातार सात दिनों से चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से झाइयों की समस्या से तो छुटकारा मिलेगे साथ ही सुंदर और कोमल त्वचा भी मिलेगी.


- मंजीठ ये आपको चूर्ण पंसारी की दुकान पर आसानी से मिल जाएगा. इसे शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयों पर लगाने से झाइयां साफ हो जाएगी.


- चेहरे से झाइयां साफ करने के लिए जौ का चूर्ण, मुलेठी और लोध्र की पीसकर इसका पेस्ट रोजाना चेहरे पर लगाए.


- चेहरे से झाइयां हमेशा के लिए साफ करने के लिए लालचंदन, मंजीठ, कूठ, लोध्र और मसूर दाल को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को रोजाना चेहरे पर लगाएं.


ये भी पढ़ेंः Remove Sun Tan: क्या आपके भी हाथों का रंग हो गया है काला, अपना लें ये 4 घरेलू उपाय, खिलखिला उठेगी त्वचा


इन विटामिन्‍स की कमी से होती हैं चेहरे पर झाइयां


- विटामिन B 12


- विटामिन C


- विटामिन D