Arvind Kejriwal: केंद्र सरकार ने 11 मार्च को नागरिकता संशोधन एक्ट यानी सीएए के नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसके बाद यह कानून देश में लागू हो गया. CAA लागू होने के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के इस फैसले पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि इससे देश में बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी. CM केजरीवाल द्वारा CAA पर सवाल उठाए जाने के विरोध में आज पाकिस्तानी शरणार्थियों ने CM आवास के बाहर प्रदर्शन किया. अब CM केजरीवाल ने एक बार फिर ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM केजरीवाल का ट्वीट
CM अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर पोस्ट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. CM केजरीवाल ने लिखा कि 'पाकिस्तानियों को पूरी पुलिस सुरक्षा और सम्मान के साथ मेरे घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाज़त और इस देश के किसानों को दिल्ली में आने की भी इजाज़त नहीं? भारत के किसानों पर अश्रु गैस के गोले, लाठियाँ, डंडे और गोलियाँ? और पाकिस्तानियों को इतना सम्मान?'


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: अमित शाह के पलटवार के बाद बोले केजरीवाल- बाहरी लोगों के लिए कहां से लाएंगे घर और रोजगार


क्या है CAA?
नागरिकता संशोधन एक्ट यानी CAA के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. 


CAA पर केंद्र सरकार और CM केजरीवाल के बीच मचा घमासान
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर CM केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार बांग्लादेश-अफगानिस्तान से लाकर लोगों को बसाना चाहती है. उनके लिए नौकरी, घर, संसाधन कहां से लाएंगे. अपने देश में पहले से ही बहुत गरीबी है. लोगों के पास नौकरी नहीं है. आज देश में लोग बेरोजगार हैं.


अमित शाह ने किया पलटवार
CM केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपना आपा खो चुके हैं. वो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. अगर उन्हें देश की इतनी चिंता है तो वो क्यों बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर बातें नहीं करते हैं.