Arvind Kejriwal: अमित शाह के पलटवार के बाद बोले केजरीवाल- बाहरी लोगों के लिए कहां से लाएंगे घर और रोजगार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2155955

Arvind Kejriwal: अमित शाह के पलटवार के बाद बोले केजरीवाल- बाहरी लोगों के लिए कहां से लाएंगे घर और रोजगार

Arvind Kejriwal on CAA: गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो सवाल उठाए थे, अमित शाह ने उनमें से एक का भी जवाब नहीं दिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि शर्णार्थियों के लिए हम नौकरियां कहां से लाएंगे.

Arvind Kejriwal: अमित शाह के पलटवार के बाद बोले केजरीवाल- बाहरी लोगों के लिए कहां से लाएंगे घर और रोजगार

Arvind Kejriwal on Amit Shah: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि इस कानून के लागू होने के बाद देश में 1947 से बड़ा माइग्रेशन होगा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य देशों के शर्णार्थियों को भारत की नागरिकता देना कितना सुरक्षित होगा इस पर भी सवाल उठाया था. अरविंद केजरीवाल के इन आरोपों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर एक इंटरव्यू के दौरान हमला बोला था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कभी रोहिंग्या मुस्लमानों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में बात क्यों नहीं करते हैं. अमित शाह के आरोपों के बाद आज अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा.

देश की 140 करोड़ जनता जरूरी है
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले ही केंद्र सरकार ने CAA को लागू किया है. मैंने यह समझाया कि कैसे ये देश के लिए खतरनाक है. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लेकर कहा कि मैंने जो सवाल उठाए थे, उन्होंने उसका एक भी जवाब नहीं दिया है. उन्होंने मुझे लेकर सिर्फ गाली-गलौज किया कि केजरीवाल ऐसा है, केजरीवाल वैसा है. उन्होंने कहा, मुझे छोड़ दीजिए मैं जरूरी नहीं हूं. ये देश जरूरी है. देश की 140 करोड़ जनता जरूरी है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के आरोपों पर शाह का जवाब, क्यों नहीं करते घुसपैठियों-रोहिंग्याओं की बात

नौकरी संसाधन कहां से लाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बांग्लादेश-अफगानिस्तान से लाकर लोगों को बसाना चाहती है. उनके लिए नौकरी, घर, संसाधन कहां से लाएंगे. अपने देश में पहले से ही बहुत गरीबी है. लोगों के पास नौकरी नहीं है. आज देश में लोग बेरोजगार हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा क्या हम अपने देश के लोगों को रोजगार देने के लिए सामर्थ्यवान हैं, जो आप इतनी भारी संख्या में बाहर देश के लोगों को भारत लाना चाह रहे हैं. उनको बसाने के बाद हम उनके लिए नौकरी कहां से लाएंगे. पहले अपने बच्चों को तो नौकरी दे दीजिए.

अरविंद केजरीवाल के आरोपों का शाह ने दिया था जवाब
बता दें कि बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून के जरिए अपना वोट बैंक मजबूत करने की जुगत में है. केजरीवाल के इन आरोपों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल अपना आपा खो चुके हैं. वो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. अगर उन्हें इतनी चिंता थी तो उन्होंने क्यों नहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर बातें कीं.

Trending news