हिसारः हरियाणा जिले के हिसार के गांव ढंढूर बीड में मकान की छत गिरने से हुए हादसे में नानी और दोहती की मौत हो गई. दोनों मकान के अंदर सोये हुए थे, घर की छत कच्ची थी. गांव के सोशल एक्टिविस्ट का कहना है कि खस्ता हाल मकान की मरम्मत के लिए भीम सिंह और उसके परिजन लगातार प्रशासन से इस बारे मदद की गुहार लगा चुके थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Bank Holidays July Month: बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्टी, 14 दिन रहेंगे बंद


उन्होंने बताया कि रात करीबन पौने एक बजे छत गिर गई. हादसे में रानी देवी और उनकी दोहती इंदु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानी के पति भीम सिंह घायल हो गए. फिलहाल ​भीम सिंह को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. भीम सिंह भी हादसे में गंभीर रुप से चोटिल है. ग्रामीणों की माने तो गांव बीड के दायरे में कई परिवारों के मकानों की हालत ठीक नहीं है, गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले बीपीएल परिवारें को आर्थिक सहायता सरकार को मुहैया करवानी चाहिए.


WATCH LIVE TV