IGNOU Exam Form 2022: टर्म एंड एग्जाम के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए है. जिन छात्रों को दिसंबर टर्म एंड एग्जाम देना हैं, वो 31 अक्टूहर से पहले फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. एग्जाम फॉर्म भरने के लिए छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट exam.ignou.ac.in hj पर जा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर्म भरने के लिए फीस का भुगतान
छात्रों तो हर लिखित और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. छात्र एग्जाम फीस क्रेडिट और डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: IGNOU July Admissions 2022: इग्नू में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी! अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म


इस तारिख से शुरू हो सकते हैं एग्जाम
जानकारी के मुताबिक इग्नू दिसंबर में होने वाली टर्म-एंड एग्जाम 2 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2023 को खत्म हो सकते हैं. 


कैसे भरे इग्नू एग्जान फॉर्म
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेसाउइट ignou.ac.in पर जाएं
-फॉर्म भरने से पहले सारे वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. 
-इसके बाद Online submission of examination form fpr december 2022 TEE पर क्लि करें. 
-फॉर्म भरने के बाद Proceed to the fill the form पर क्लिक करें. 
-आपके सामने एग्जाम फॉर्म ऑपन हो जाएगा. इसमें अपनी सारी डिटेल्स भरने के बाज फॉर्म Submit कर दिजिए. 
-इसके बाद एग्जाम फीस भरें. 


इस बात पर दें विशेष ध्यान 
लेकिन छात्र इस बार पर भी ध्यान दें. अगर कोई भी छात्र किसी भी कारण दिए गए समय में दिसंबर एग्जान फॉर्म 2022 नहीं भर पाता है, तो वो 1100 रुपये के विलंब फीस के साथ 1 से 15 नवंबर तक भर सकते हैं.