भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव का नेतृत्व करने का तरीका उनकी बल्लेबाजी की तरह सरल है. इसकी वजह से युवा बल्लेबाज को प्रदर्शन करने में सफलता मिल रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 44 रन से हराकर टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. वहीं प्रसिद्ध ने दूसरे टी 20 में 50 रन देकर इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्यकुमार यादव की शैली के बारे में पूछे जाने पर  प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह उनके (सूर्यकुमार) बल्लेबाजी करने के तरीके से पता चलता है. उनकी कप्तानी भी इसी के समान है, जो हम करना चाहते हैं उसे करने के लिए वह हम सभी का समर्थन करते हैं. अगर हम कुछ भी गलत करते हैं तो वह हमारा समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.  


ये भी पढें: हार्दिक पांड्या की जगह शुभमन गिल संभालेंगे टीम का कमान, नए कप्तान का हुआ ऐलान


कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड हिस्सा बनकर मैने बहुत कुछ सीखा है. हालांकि उन्होंने वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला. भारत फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया था. उन्होंने कहा कि टीम का हिस्सा बनाना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी. जब से मैं टीम का हिस्सा बना हूं तब से यह मेरे लिए बड़ी सीख है, जिस तरह से लोग तैयारी करते हैं या फिर आपको जितनी सूचना मिलती है उससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.


गेंदबाजी करना था मुश्किल  
भारतीय गेंदबाजों को दूसरे टी20 मुकाबले में 235 रन के विशाल के विशाल स्कोर का बचाव करना था. लेकिन प्रसिद्ध ने यह स्वीकार किया कि रविवार के दिन खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल था. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में गेंद ओस के कारण काफी गीली हो रही थी, जिस वजह से गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था. हम विशाखापत्तनम में भी निपटने के लिए योजना बना रहे थे, लेकिन सौभाग्य से हमें वहां ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा.  यहां (तिरुवनंतपुरम) में मैदान काफी गीला हो गया था. आठवें ओवर में जब मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय  तक काफी ओस आ चुकी थी.


प्रसिद्ध ने पिच क्यूरेटर से भी बात की उन्होंने बताया था कि कर्नाटक से मिट्टी का बड़ा हिस्सा लाया गया था.  हम जानते थे कि पिच थोड़ी धीमी और ओस की भूमिका भी होगी.  दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करना काफी आसान होगा. उन्होंने ओस के बावजूद अच्छी गेंदबाजी करने के लिए अक्षर पटेल (25 रन देकर 1 विकेट लिया) और रवि बिश्नोई (32 रन देकर 3 विकेट लिए) की तारीफ की. प्रसिद्ध ने कहा तकरीबन छठे, सातवें ओवर तक ओस आ चुकी थी.  अक्षर ने जिस तरह से गेंदबाजी की और बिश्नोई ने जिस तरह से महत्वपूर्ण समय पर दो विकेट चटकाए. उन्होंने ओस पड़ने के बावजूद भी गेंदबाजी से अच्छी भूमिका निभाई.