नई दिल्ली: 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज हो रहा है. आज इस मैच के चलते दिल्ली मेट्रो अपने तय समय से दो घंटे ज्यादा चलेगी ताकि दर्शकों को स्टेडियम से घरों तक लौटने में कोई परेशानी न हो. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सीएम मनोहर लाल पंचकूला पहुंचे, हरियाणा की बादशाहत बरकरार


इस सीरीज की कप्तानी पहले केएल राहुल कर रहे थे, लेकिन चोटिल होने के बाद अब इस सीरीज की कप्तानी ऋषभ करेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका में होंगे. दिल्ली में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं. इस भीषण गर्मी के कारण पहले मैच के दौरान हर 10 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक लिया जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा सितारों को जगह दी गई है. वहीं हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है.


भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक. 


आज की प्लेइंग इलेवन टीम में ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक को मौका मिलेगा.



साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (Wk), टेम्बा बावुमा (C), रीजा हेंड्रिक्स, रॉसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्टे, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, ट्रिस्टन स्टब्स.


साउथ अफ्रीका की तरफ से प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डी कॉक (Wk), रीजा हेंड्रिक्स, रॉसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (C), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्टे आज के मैच में खेलेंगे.


WATCH LIVE TV