India vs West Indies 2023: इंडियन टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां इंडिया को पांच T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. आज बुधवार 12 जुलाई को टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. इसके साथ ही इस सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2011 में खेला था पहला मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मैच विंडसर पार्क ( Windsor Park) में खेली जाएगी, जो डोमिनिका (Domonica) में स्थित है. भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से इस मैच का शुरुआत होगा. बता दें कि इस ग्राउंड पर अबतक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से एकमात्र मैच वेस्टइंडीज जीत पाया है. वहीं अगर भारत की बात करें तो वो इस ग्राउंड पर बस एक मैच साल 2011 में खेला था, जो ड्रॉ रहा. 


ये भी पढ़ें: Skin Care Routine: सुबह खाली पेट पानी पीने के ये 11 असरदार चमत्कारी फायदे, ऐसे करें सेवन


 


भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.


वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन.


कहां देख पाएंगे
भारत बनाम वेस्टइंडीज का ये मुकाबला आप टीवी और अपने मोबाइल दोनों जगहों पर देख सकते हैं. टीवी पर आप DD Sports के चैनल पर इस मुकाबले को देख सकते हैं. DD Sports कई भाषाओं में इस मैच का प्रसारण करने वाला है. वहीं अगर ऑनलाइन की बात करें तो आप इस मुकाबले को जियो सिनेमा (Jio Cinema) और फैनकोड (Fancode) पर भी देख सकते हैं. 


स्पिनर्स को मिलती है मदद
अगर यहां की पिचों के बारे में बात किया जाए तो विंडसर पार्क की पिचें समान्य टेस्ट विकेट के तौर पर देखी जाता हैं. इन पिचों पर पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. जबकि दूसरे और तीसरे दिन यहां की पिचें बल्लेबाजों के अनुरूप होती हैं. वहीं अगर स्पिनर्स की बात करें तो उन्हें दूसरे और तीसरे दिन इस मैदान पर मदद मिलती है.