India vs New Zealand: भारत ने आज यानी 1 फरवरी 2023 को टी-20 के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने न्यूजीलैंड के तीसरे टी-20 मैच में 168 रन से हराकर ये सीरीज अपने नाम कर ली है. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 कामयाबी मिली. भारत की यह टी20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिल ने ओपनिंग में आकर अपनी वनडे क्रिकेट वाली फॉर्म दिखाई, जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाज परेशान नजर आए. गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए. अपनी पारी में शुभमन गिल ने 12 चौके और 7 छक्के जड़े. गिल का यह छठा टी20 इंटरनेशनल मैच है, जिसमें उनकी यह बेस्ट पारी है. इससे पहले उनकी बेस्ट पारी 46 रनों की थी.


वहीं ईशान किशन 3 बॉल पर एक रन बनाकर LBW आउट हो गए. मगर इसके बाद शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी बैटिंग के साथ मिलकर पारी को संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई. त्रिपाठी भी 22 बॉल पर 44 रन बनाकर आउट हो गए थे. मगर गिल का बल्ला बिल्कुल भी नहीं रुका. 


भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  4 विकेट पर 234 रन बनाए.शुभमन गिल ने टीम के लिए 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी शतकीय पारी खेली. वहीं इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली और New Zealand के सामने 235 रनों का टारगेट रखा, जिसे चेज करते हुए कीवी टीम मात्र 66 रन पर ही सिमट गई.