Sleeping Pods: एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में फाइव स्टार होटल वाली सुविधा, जानें कैसे
देश के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू की गई है. जिसमें आप अपने सफर की थकान दूर करने के लिए रुक सकते हैं. यहां पर आपको कम पैसों में सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
Sleeping Pods: भारत में सफर के लिए सबसे अच्छा और सस्ता साधन ट्रेन को माना जाता है. हर दिन करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन में सफर करते हैं. देश की सभी जगहों पर पहुंचने के लिए ये सबसे आसान माध्यम है. आपको स्टेशन में खाने-पीने की सुविधाएं भी मिलती हैं. आज हम आपको भारतीय रेल की ऐसी ही एक महत्वपूर्ण सुविधा के बारे में बताने वाले हैं.
Sleeping Pods क्या हैं?
देश के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरू की गई है. आसान शब्दों में आप इसे कैप्सूल होटल कह सकते हैं. दूर-दराज से आने वाले यात्री, जो होटल की खोज में यहां वहां भटकते हैं. यहां आसानी से रुक सकते हैं. इनका किराया वेटिंग रूम या होटल से कम होता है. अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस जगह पर रुक सकते हैं.
मिलती हैं ये सुविधाएं
यहां पर आपको डीलक्स रूम, बाथरूम, लॉकर, चार्जिंग और एयर कंडीशनर जैसी सभी जरूरी सुविधाएं दी जाती हैं. साथ ही आप अपनी जरूरत के हिसाब से यहां सिंगल या फैमिली रूम ले सकते हैं.
दिल्ली का पॉड होटल
दिल्ली हवाई अड्डे में आप पॉड होटल में रहने का आनंद ले सकते हैं. यहां पर एयर कंडीशनर पॉड कैप्सूल के अंदर आपको टीवी, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी सभी जरूरी सुविधाएं दी जाती हैं. ये जगह महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है. आप यहां पर महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग से कमरे भी बुक कर सकते हैं.
Watch Live TV