Gurugram News: अतुल सुभाष के बाद अब डिजाइनर ने बताई आपबीती, बोला-पत्नी मांग रही 1 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2567347

Gurugram News: अतुल सुभाष के बाद अब डिजाइनर ने बताई आपबीती, बोला-पत्नी मांग रही 1 करोड़ रुपये

Haryana Crime: यूएक्स डिजाइनर आलोक मित्तल ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि 1 साल से पत्नी उसके साथ नहीं रह रही है और 10 महीने के बेटे से भी मिलने नहीं दे रही है. उसने मुझ पर झुठे केस दर्ज करा दिए है और एक अब वह और उसके परिवार वाले मोटी रकम मांग रहे हैं. 

Gurugram News: अतुल सुभाष के बाद अब डिजाइनर ने बताई आपबीती, बोला-पत्नी मांग रही 1 करोड़ रुपये

Gurugram Crime News: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से मचे बवाल के बाद गुरुग्राम के एक यूएक्स डिजाइनर आलोक मित्तल ने अपनी आपबीती सुनाई है. लिंक्डइन पर कई पोस्ट में उसने पत्नी मानसी पर दहेज और घरेलू हिंसा के झूठे मामलों के जरिये उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मित्तल का दावा है कि शादी के छह महीने बाद ही वह और उनकी पत्नी अलग रहने लगे थे. इसके बावजूद मानसी अब हर महीने 1.5 लाख रुपये गुजारा भत्ता और 1 करोड़ रुपये हर्जाना मांग रही है. 

आलोक ने बताया कि उसकी शादी मई 2023 में हुई थी, लेकिन शादी के तुरंत बाद उनकी नौकरी चली गई. शादी के बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी गर्भवती है. उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी ने मुझ पर जल्द से जल्द नौकरी तलाशने का दबाव डाला. करीब पांच महीने बाद बेंगलुरु में नौकरी मिल गई, लेकिन मानसी ने गर्भावस्था का हवाला देते हुए उनके साथ रहने से मना कर दिया और बाद में बेंगलुरु आने की बात कही. जब मैं दिसंबर 2023 में उसे वापस लाने के लिए दिल्ली आया तो उसने इनकार कर दिया. आलोक का कहना है कि इसके बाद मानसी और उनके माता-पिता का उसके प्रति रुख आक्रामक हो गया. आलोक ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा दिए. इस दौरान मुझे और मेरी 73 वर्षीय मां को धमकियों और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. यूएक्स डिजाइनर का कहना है कि वह अपनी बेगुनाही 5 मिनट मे साबित कर सकता है. न्याय मिलने में देरी न्याय को खत्म कर देती है.

 

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

पत्नी हर महीने कमाती है 80 हजार रुपये 
आलोक ने बताया कि मानसी कॉलेज दुनिया में विश्लेषक के तौर पर काम करती हैं और हर महीने 80,000 रुपये कमाती हैं. इसके बावजूद, वह गुजारा भत्ता और मुआवजे की मांग कर रही है.  दंपति का एक 10 महीने का बेटा भी है. आलोक का कहना है कि पत्नी और उसके माता-पिता उसे अपने बेटे से मिलने नहीं देते.  आलोक ने बताया कि उसके खिलाफ उसका इस्तेमाल किया जा रहा है. जब भी वह अपने बेटे से वीडियो कॉल करना चाहता है तो उसकी पत्नी कहती है कि बच्चा सो रहा है. 

साथ भी नहीं रह रही और तलाक भी नहीं दे रही
आलोक ने अपनी पत्नी से अनुरोध किया कि जब तक वह दिल्ली में नौकरी नहीं कर लेते, तब तक वह बेंगलुरु में उनके साथ रहे, लेकिन पत्नी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया .उसने मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा का झूठा मामला दर्ज करा दिया. यूएक्स डिजाइनर का कहना है कि उसकी पत्नी ने तलाक के लिए अर्जी नहीं दी है, क्योंकि ऐसा करना उनके पक्ष में नहीं होगा.