Indian Railway Vrat Thali: नवरात्र में ट्रेन में सफर छोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस समय भक्तों को व्रत के खाने के लिए परेशान होना पड़ता है. लेकिन इस बार नवरात्र में ट्रेन में सफर आसान होने वाला है. रेल के सफर में स्पेशल व्रत थाली उपलब्ध हो सकेगी. IRCTC  ने ट्रेनों में व्रत की थाली पहुंचाने का पूरा इंतजाम किया है. ये सुविध देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध की जाएगी. थाली बुक कराने के लिए आपको 1323 पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपकी थाली आपकी सीट पर पहुंचा दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाली मे होगा ये खाना 
रेल मे उपलब्ध होने वाली व्रत की थाली में चार कैटेगरी में भोजन मिलेगा. 
1. फल, कुट्टू के पकौड़े और दही की एक थाली है. 


ये भी पढ़ें: Navratri 2022: जानिए इस बार नाव, हाथी-घोड़ा या पालकी में से किस सवारी पर सवार होकर आएंगी माता?
2. जबकि आलू की सब्जी, 2 पराठे और साबूदाने की खीर के साथ दूसरी थाली मिलेगी.
3. 4 पराठें, साबूदाने की खिचड़ी और तीन तरह की सब्जी वाली थाली भी बुक की जा सकती है.
4. चौथी थाली में सिंघाड़ा और आलू के पराठें के साथ पनीर पराठें भी मंगा सकते हैं. इस थाली में व्रत का मसाला भी मिलेगा.


IRCTC ने जारी किए निर्देश 
रेलवे स्टेशनों पर नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों की मांग पर व्रत की थाली उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. IRCTC  के मुताबिक अगर  लोगों की ये डिमांज जारी रहेगी तो आगे भी ये थाली उपलब्ध कराई जाएगी. आपको बता दें कि पिछले साल पर रेलवे ने ये सुविधा लोगों तक पहुंचाई थी. इस बार 400 रेलवो स्टेशनों पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए लोगों को 1323 पर फोन करके अपनी थाली बुक करनी होगी. IRCTC  की मानें तो बुक की गई थाली लोगों को उनकी सीट तक पहुंचाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Navratri में व्रत के खाने को लेकर हैं परेशान तो झटपट नोट कर लें दिल्ली की इन जगहों के नाम


व्रत में खाने को लेकर होती है परेशानी
नवरात्रों में व्रत रखने वाले श्रद्धालु जब रेल से सफर करते हैं तो उन्हें व्रत का खाना नहीं मिलता है. इसलिए उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती हैं. कई बार तो श्रद्धालुओं को फल खाकर ही काम चलाना पड़ता है. इस समस्या से छुटकारा पाने  के लिए रेलवे ने व्रत की थाली का इंतजाम किया है. जो आपको ट्रेन के अंदर सीट पर उपलब्ध हो जाएगी.