Delhi News: अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली की इनाया और तिष्या ने लहराया परचम, जीता गोल्ड
Delhi News: अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. इस उपलब्धि पर दिल्ली सेस्टोबॉल एसोसिएशन ने सभी को बधाई दी है.
Delhi News: थाईलैंड और श्रीलंका में 08-11 नवंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में दिल्ली की महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. खिलाड़ियों ने कोच अंकुर सिंघल की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित सेस्टोबॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय सेस्टोबॉल टीम के कोच अंकुर सिंघल की अगुवाई में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. इस जीत में भारतीय महिला टीम के सदस्य रहीं दिल्ली की इनाया खान और तिष्या समाजदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली से जयपुर के बीच बन रहा इलेक्ट्रिक केबल हाइवे, महज 2 घंटे में तय होगा सफर
दिल्ली सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीन दयाल शर्मा ने बताया की आठ से ग्यारह नवंबर तक थाईलैंड और श्रीलंका में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें दिल्ली की इनाया और तिष्या ने भारतीय महिला टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड दिलाकर अपने देश और राज्य का नाम रोशन किया.
भारतीय पुरुष टीम
भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 3-0 और श्रीलंका को 2-1 से हराकर जीत हासिल की.
भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 3-0 और श्रीलंका को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.
ये भी पढ़ें- Faridabad News: अनुराग ढांडा का बड़ा बयान, अत्याचारी पार्टियों को पदमुक्त करने के लिए ही बनी है AAP
दिल्ली सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीन दयाल शर्मा, कोषाध्यक्ष लिरिल बंसल , उपाध्यक्ष अफशां जपानवाला , शर्मीला शर्मा ने भारतीय महिला टीम की मैनेजर रहीं आस्था सिंघल, कोच अंकुर सिंघल , खिलाड़ी इनाया खान और तिष्या समाजदार को इस जीत के लिए बधाई दी है.