IPL 2023 Final: रविवार 28 अप्रैल को आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (Chennai Super kings vs Gujrat Titans) के बीच होने वाला है. क्रिकेट प्रेमी इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं.  इसी बीच  पलवल अपराध शाखा ने आईपीएल मैच में सट्टा (IPL match betting) लगाने वाले 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 सट्टेबाज गिरफ्तार
अपराध शाखा पलवल की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में अपराध शाखा की टीम ने कई वस्तुओं को बरामद किया है, जिसमें 18 मोबाईल फोन, दो रजिस्टर, दो लैपटॉप, एक टैबलेट , तीन मोबाईल चार्जर, तीन लैपटॉप चार्जर व दो LCD व लाईन बॉक्स शामिल हैं. इसके साथ ही टीम को कुल 53440 रुपये नकद बरामद हुए हैं. 


सूचना के आधार पर की छापेमारी
सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर मोहम्मद इलियास ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति शेखपुरा कॉलोनी में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. इस सूचना पर उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आइपीएल मैच पर सट्टा लगाते 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र निवासी गांव रतीपुर , गुलशन  निवासी गांव अटोंहा , रोहित निवासी कैम्प पलवल, नवनीत  निवासी पलवल ,  शेखपुरा कॉलोनी निवासी सोकरण व वैभव के रूप में हुई है. 


धोखाधड़ी का भी है आरोप
बता दें, आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते थे. इसके साथ ही वो दूसरों का पैसा भी सट्टा में लगाते थे और उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपों में उनपर आईपीसी की धारा 420, 120 बी व 13A-3/5-67 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.