प्रणव भारद्वाज/नोएडामहिला सुरक्षा और नोएडा में बढ़ते क्राइम के चैलेंज को किया एक्सेप्ट करते हुए आज से IPS लक्ष्मी सिंह ने संभाला नोएडा कमिश्नर का चार्ज. इस दौरान IPS लक्ष्मी सिंह नोएडा वासियों से कहा कि संवाद स्थापित किया जाएगा और कोने-कोने से जो लोग नोएडा में आ रहे हैं पुलिस उनके लिए हर पल तत्पर रहेगी, उनका साफ तौर से कहना है कि योगी सरकार आने के बाद में जो बदमाश हैं वह बिल्कुल जीरो टोलरेंस पर आ चुके हैं. उसी कार्यशैली पर नोएडा कमिश्नर ई काम करेगी और जो महिलाएं हैं जो लिविंग हैं और यहां काम कर रही हैं उनके सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर अपना कार्य करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधी रात को UP सरकार का बड़ा फेरबदल


उत्तर प्रदेश के इस पद तक पहुंचने वाली लक्ष्मी सिंह पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. दरअसल, बीते सोमवार को यूपी सरकार ने बड़े फेरबदल के तहत तीन नवगठित कमिश्नरेट के लिए नए पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति कर दी. इसी के साथ यूपी सरकार ने नोएडा औ वाराणसी के पुलिस आयुक्तों का भी तबादला कर दिया है. सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (IG), लखनऊ रेंज, लक्ष्मी सिंह को नोएडा का प्रभार देते हुए राज्य की पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है.


लक्ष्मी सिंह आलोक सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें लखनऊ में पुलिस महानिदेशक (DJP) मुख्यालय में तैनात किया गया है. बता दें कि लक्ष्मी सिंह की गिनती यूपी के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. अपराध हो या फिर डकैती हो उनकी काम की सुर्खियां हमेशा चर्चा में रही हैं. इतना ही नहीं लक्ष्मी सिंह के पति राज राजेश्वर सिंह हैं जो ईडी में अधिकारी थे और अब भाजपा के सरोजनीनगर से विधायक हैं.


ये भी पढ़ेंः अब आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र से मिलेगा राशन


कैसा था लक्ष्मी सिंह का भी तक का सफर


साल 2000 में लक्ष्मी सिंह ने UPSC की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 33वां स्थान हासिल किया था. इसी के साथ वो IPS बैच की वो टॉपर भी रह चुकी है. लक्ष्मी सिंह को कार्य को पूरा करने और अपने शानदार प्रदर्शन और जिम्मेदारी निभाने के लिए कई तरह से पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. तो वहीं, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित IPS लक्ष्मी सिंह को बेहतर अधिकारी माना जाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 2 लाख रुपये का इनाम भी दिया गया. सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान लक्ष्मी सिंह बेस्ट प्रोबेशनर घोषित की गई थी. साल 2000 लक्ष्मी सिंह को पीएम मोदी की तरफ से सिल्वर बेटन भी मिल चुका है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुरस्कार के तौर पर उन्हें 9 MM की पिस्टल भी दिया गई है.


पहले इंजीनियरिंग, फिर टॉपर


आपको बता दें कि IPS बनने से पहले लक्ष्मी सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. मगर साल 2000 में टॉपर स्थान हासिल कर IPS बनने का फैसला लिया. शायद ही बहुत कम लोग जानते हैं कि लक्ष्मी सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा पुलिस अधिकारियों के रूप में जाना जाता है. तेज तर्रार छवि के लिए साल 2019 में उन्हें लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई थी और साल 2018 में उन्हें आईजी पद पद प्रमोट किया गया था.