Indian Railways: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, रेलवे के द्वारा ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को हर दिन बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे के द्वारा व्हाट्सऐप से खाना आर्डर करने की सुविधा शुरू की गई है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की फूड डिलीवरी सर्विस जूप (Zoop) ने जियो हैप्टिक के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 स्टेशनों से हुई शुरुआत
रेलवे ने व्हाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने की सुविधा की शुरुआत कर दी है, पहले चरण में इसे 100 स्टेशनों में लागू किया गया है. आप व्हाट्सएप पर +91 7042062070 नंबर पर जूप के साथ चैट करके खाना आर्डर कर सकते हैं. साथ ही अपना आर्डर ट्रैक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपका PNR नंबर जरूरी होगा. 


Bank Holidays: सितंबर महीने में बैंक के कामों के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, 13 दिन बंद रहेंगे बैंक


जूप पर खाना ऑर्डर करने की प्रोसेस
1. अपने फोन पर  Zoop WhatsApp chatbot नंबर +91 7042062070 सेव करें. 
2. व्हाट्सएप में chatbot जोड़ने के लिए  हाइपरटेक्स्ट https://wa.me/917042062070 यूज कर सकते हैं. 
3. WhatsApp में   Zoop chatbot ओपन करें. 
4. 10-digit PNR नंबर टाइप करें. 
5. Zoop chatbot आपको ऐप के अंदर रेस्टोरेंट्स का ऑप्शन देगा, जहां से आप खाना आर्डर कर सकेंगे. यहां आपको पेमेंट मोड भी मिलेगा. 
6. खाना ऑर्डर करने और ट्रांजेक्शन्स करने के बाद आप चैटबॉट से ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं. 
7. आखिर में चुने गए स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही Zoop आपको खाना डिलीवर कर देगा. 


इन जगहों पर शुरू हुई सुविधा
व्हाट्सऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने की सुविधा विजयवाड़ा, वडोदरा, मुरादाबाद, वारंगल, पीटी , दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, बल्हारशाह जंक्शन और 100 से अधिक A1, A और B श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई है.