डॉ. सुभाष चंद्रा ने निभाई राजस्थानी परंपरा, चुनावी सफर में साथ देने वाले BJP और RLP दिग्गजों का जताया आभार
एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा की ओर से शनिवार को राजस्थान में BJP और RLP से जुड़े राजनीतिक मित्रों के लिए जयपुर में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
नई दिल्ली : एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा की ओर से शनिवार को राजस्थान में BJP और RLP से जुड़े राजनीतिक मित्रों के लिए जयपुर में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Vasundhara raje ) , संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ-साथ RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक (खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग) मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : BJP के किसान पुत्र, जाटों को आरक्षण दिलाने और ममता से टकराने वाले जगदीप धनखड़ की कहानी
कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक जोगेश्वर गर्ग, सूर्यकांता व्यास समेत तमाम दूसरे विधायक और संगठन के नेता और ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों ने संगीत से समा बांधा. फकीरा ब्रदर्स की टीम ने ठेठ राजस्थानी मिट्टी से जुड़े संगीत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि ये आभार और अभिनंदन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यहां आने वाले सभी लोगों का आभार जताता हूं.
हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में वह राजस्थान से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे थे. डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, मैं हारने के बावजूद आप सबका आभार जता रहा हूं. मैं इसी राजस्थान का रहने वाला हूं और राजस्थान की परंपरा रही है कि जो भी आपकी मदद करे, उसका आभार जताना चाहिए. बीजेपी के तमाम नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों और सभी विधायकों ने दिल से मेरा साथ दिया. मैं आप सभी का आभार जताता हूं.
जयपुर के ज़ी स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि हमने जिन उद्देश्यों के साथ इस जगह पर ये काम शुरू किया था. वही काम आज आगे बढ़ रहा है. ज़ी स्टूडियों में फिल्म के प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक की सभी सुविधाएं मौजूद हैं. ज़ी स्टूडियो में रहने के लिए भी 50 कमरों की व्यवस्था है, ताकि जो कलाकार अपनी स्क्रिप्ट के साथ फिल्म शूट करने के लिए यहां आए. वे यहां रह सकें.
कार्यक्रम में मौजूद ज़ी मीडिया के सीईओ पुरुषोत्तम वैष्णव ने कहा कि डॉ. सुभाष चंद्रा का राजस्थान से पीढ़ियों और वर्षों का नाता रहा है. हाल ही में राज्यसभा चुनाव वो मौका था, जब उन जड़ों को फिर से सींचने का मौका मिला. अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन के महीने में पुरानी से पुरानी जड़ भी हरी हो जाती है. ऐसे में सावन के महीने में एक बार फिर से उन यादों को ताजा करने के लिए भाजपा और आरएलपी के सभी मित्रगणों के साथ बैठने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया.
WATCH LIVE TV