Jamia Controversy: दिवाली के दीये हटाकर लगाए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, कालकाजी पीठाधीश्वर ने जताई आपत्ति
Jamia Controversy: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में मंगलवार रात दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि एक समूह ने रंगोली को पैर से बिगाड़कर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाएं. इसपर अब कालकाजी पीठाधीश्वर ने आपत्ति जताई है.
Jamia Millia Islamia: देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हर साल दीवाली का कार्यक्रम बड़े ही गर्मजोशी से मनाया जाता है. दिवाली से कुछ दिनों पहले कैंपस के अंदर हर समुदाय के छात्र मिलकर दिवाली का सेलिब्रेशन करते हैं. जामिया में ये परंपरा कई साल से चली आ रही है. हर साल बड़े ही सौहार्द के साथ यूनिवर्सिटी में दीपावली मनाई जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. बीते कल मंगलवार 22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. इस घटना पर अब कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने आपत्ति जताई है.
पैरों से हटाए दीये
जानकारी के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों ने मंगलवार को रंगोली और दीपक सजाए थे, जिसके बाद कैंपस के दूसरे समुदाय के छात्रों ने रंगोली को मिटाने की कोशिश की और दीपक को पैर से हटाया. कुछ छात्रों का दावा है कि लोगों के एक समूह ने दिवाली समरोह में बाधा डालते हुए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
कार्यक्रम में हुई हाथापाई-नारेबाजी
एक मीडिया रिपोर्ट में दक्षिण-पूर्व के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार के हवाले से बताया गया कि ये घटना शाम 7:30 से 8 बजे के आसपास गेट नंबर 7 के पास हुई थी. एबीवीपी से जुड़े छात्रों का एक समूह दिवाली के लिए दीये लगा रहा था और रंगोली बना रहा था. इस वजह से दूसरे छात्रों का अन्य समूह नाराज हो गया. दूसरे समूह ने सजावट को नष्ट कर दिया, जिसके बाद हाथापाई हुई और दोनों पक्षों ने जमकर नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: Love Jihad Video: हिंदू नाम बताकर लड़की को फंसाया फिर छेड़छाड़, पुलिस ने ऐसे उतारा आशिकी का भूत
कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने उठाए सवाल
वहीं, इस मामले को लेकर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता. क्या सांप्रदायिक सौहार्द का ठेका सिर्फ हिंदुओं ने ले रखा है? दूसरे धर्म के लोगों की क्या कोई जिम्मेदारी नहीं है? हमारे हिंदू छात्र अगर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के अंदर रंगोली बनाते हैं और दीप जलाकर दीपावली का पर्व मनाते हैं तो ये दूसरे धर्म के छात्रों की जिम्मेदारी थी कि वो उनका साथ दें और खुशी बांटें न कि उन्हें मिटाने की कोशिश करें और दीपक को पैर से गिराएं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!