Jasprit Bumrah Becomes Father: इस बड़ी खुशखबरी के लिए एशिया कप बीच में छोड़कर लौटे बुमराह, पोस्ट कर दी जानकारी
Jasprit Bumrah Blessed With Baby Boy: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी संजना ने बेटे को जन्म दिया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये खुशखबरी साझा की है.
Jasprit Bumrah Blessed With Baby Boy: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए हैं, इस बात की जानकारी बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक शेयर करते हुए नाम का भी खुलासा किया है.
जसप्रीत बुमराह का पोस्ट
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद, जसप्रीत बुमरा का दुनिया में स्वागत किया. हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते - जसप्रित और संजना.'
एशिया कप के बीच भारत लौटे बुमराह
पीठ की चोट के कारण 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराहल रविवार को एशिया कप के बीच में मुंबई वापस लौट आए थे. तब खबर सामने आई थी कि वो पूरी तरह से फिट हैं केवल कुछ निजी कारणों की वजह से वापस आए हैं. अब बुमराह के पिता बनने की खबर सामने आने के बाद उनके वापस भारत लौटने की वजह भी साफ हो गई है.
सुपर 4 स्टेज के लिए श्रीलंका वापस जाएंगे
एशिया कप के बीच में भारत लौटने के बाद जल्द ही बुमराग सुपर 4 स्टेज के लिए श्रीलंका वापस जाएंगे और एक बार फिर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. बुमराह के फिट होकर टीम में वापसी की वजह से भारतीय टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है.