Jewar Airport Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल अप्रैल में जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जेवर के किसानों के साथ संवाद करते समय दी. यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परियोजना की प्रगति
नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण 1334 हेक्टेयर में किया जा रहा है, जिसमें अब तक 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. इस परियोजना के तहत पहला 3900 मीटर लंबा रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) पूरी तरह तैयार है. यह एयरपोर्ट न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा.  


टर्मिनल और एयरोब्रिज
जनवरी के अंत तक एयरपोर्ट का टर्मिनल भी तैयार हो जाएगा, जिसमें दस एयरो ब्रिज स्थापित किए जाएंगे. ये एयरो ब्रिज यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से विमान तक आसानी से पहुंचने की सुविधा देंगे. हाल ही में, 9 दिसंबर को इंडिगो एयरलाइंस के एयरबस ए320 विमान ने रनवे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की. 


उड़ान शुरू करने की तैयारी
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने अप्रैल के अंत तक उड़ान शुरू करने का दावा किया है. एयरपोर्ट पर वेलिडेशन फ्लाइट का सफल ट्रायल हो चुका है और नागरिक उड्डयन महा निदेशालय से एयरड्रोम लाइसेंस की प्रक्रिया मार्च तक पूरी होने की उम्मीद है.  


ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी, जानें 26 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम


भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले चरण के तहत 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ. विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. अब तीसरे चरण में 14 गांवों की 2084 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा.


मुआवजे की व्यवस्था
इस भूमि अधिग्रहण से प्रभावित 12 हजार किसानों को नई दर पर मुआवजा दिया जाएगा. एसआईए (सोशल इंपैक्ट असेसमेंट) की मंजूरी शासन में मिल चुकी है. यह एयरपोर्ट न केवल क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, बल्कि प्रभावित परिवारों के लिए भी नए अवसर प्रदान करेगा.