Fire News: झज्जर के गांव सिलानी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग की अंगीठी से जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसा बीती रात हुआ. पुलिस के मुताबिक  सीताराम नाम के बुजुर्ग ने अपनी चारपाई के नीचे अंगीठी जलाकर रखी थी और कमरे को बंद कर लिया था. इसी दौरान अंगीठी से निकली आग चारपाई में लग गई. बुजुर्ग की नींद टूटती, इससे पहले वह आग की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे की सूचना बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: झज्जर के सफाईकर्मियों के सब्र का बांध टूटा, ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
 
सर्दी में जला रहे हैं अंगीठी तो बरतें ये सावधानी 
सर्दी में अगर आप कमरे में अंगीठी जलाकर सोना पसंद करते हैं तो सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कुछ आवश्यक उपायों को अपनकार आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. 


1. वेंटिलेशन: जिस कमरे में अंगीठी जला रहे हैं, उसमें कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) जैसी हानिकारक गैसें उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए कमरे में वेंटिलेशन (हवा आने जाने की सुविधा) होना चाहिए. सोते समय खिड़कियां खुली रखें, ताकि हानिकारक गैसें निकल सकें. 


2. अंगीठी की स्थिति: अंगीठी को ऐसी जगह रखें, जहां आग की चपेट में आसपास रखा सामान न आए. लकड़ी, कपड़े या प्लास्टिक के सामान को दूर रखें।


3. सोते समय अंगीठी न जलाएं: सर्दी के मौसम में सोते समय अंगीठी जलाना खतरनाक हो सकता है. किसी अप्रिय स्थिति में अक्सर लोगों की नींद देर से खुलती है और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. 


4. सही ईंधन: अंगीठी में जलाने के लिए हमेशा सही और सुरक्षित ईंधन का ही उपयोग करें, जैसे लकड़ी, कोयला या अंगीठी के लिए बनाए गए ईंधन। इसमें कोई केमिकल न डालें। इसका उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. 


5. पास में पानी रखें:  अंगीठी जलाने के बाद कड़ी निगरानी रखें। आग लगने की सूरत में उसे बुझाने के लिए बाल्टी में रखें.


6. बच्चों और पालतू जानवरों से दूरी: बच्चों और पालतू जानवरों को अंगीठी से दूर रखें, ताकि वे जलने से बच सकें. 


इनपुट: सुमित कुमार