Hadtal: ठेका कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दो माह से वेतन नहीं मिला है. आरोप है कि नगर परिषद अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार मनमानी कर रहा है. उन्होंने टेंडर के हिसाब से दो दर्जन कर्मचारी कम रखने का आरोप ठेकेदार पर लगाया है.
Trending Photos
Haryana News: वेतन न मिलने से नाराज झज्जर नगर परिषद के ठेका सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों कहना है कि वेतन न मिलने की वजह से उनकी जिंदगी दुरूह हो गई है. उनके रोजमर्रा की जरूरतें और काम प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने परिषद के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी शह पर सफाई ठेकेदार मनमानी कर रहा है और उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है.
अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
नगर परिषद में सफाई ठेकेदार के पास काम करने वाले पांच दर्जन से ज्यादा कच्चे कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है. उनका कहना है कि उन्हें वेतन समय पर नहीं दिया जाता और न ही किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं दी जाती. इतना ही नहीं रविवार के दिन भी उनसे काम करवाया जाता है. इसके बावजूद न तो उन्हें समय पर वेतन दिया जाता और न ही छुट्टी के दिनों का ओवरटाइम. वेतन नहीं मिलने के चलते उनके रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. सफाईकर्मियों का कहना है कि वे घर का किराया और बच्चों की स्कूल फीस देने में भी असमर्थ हैं. नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: दुनिया की तीसरी बड़ी कंपनी ने ग्रेटर नोएडा की बेटी को दिया 1.80 करोड़ का पैकेज
सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि आज सिर्फ सांकेतिक हड़ताल की है. अगर ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द वेतन नहीं मिला तो नगर परिषद के तमाम कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. परिषद के अनुबंध पर रखे गए सफाई कर्मचारियों ने भी आज के धरने में ठेका सफाई कर्मचारियों का साथ दिया.
कर्मचारी कम रखने का आरोप
ठेका सफाईकर्मियों का कहना है कि सफाई ठेकेदार ने टेंडर 80 कर्मचारियों को लिया हुआ है,जबकि मौके पर केवल 60 सफाई कर्मचारी ही काम पर लगाए हैं. उन्हें भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और उलटा विभाग के उच्चाधिकारी भी ठेकेदार के सुर में सुर मिलाते हैं. झज्जर की सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान शिवम चावरिया ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इन सफाई कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर सभी कर्मचारी मिलकर एक बड़ा आंदोन छेड़ने काे मजबूर होंगे.
इनपुट: सुमित कुमार