Haryana Earthquake: हरियाणा के झज्जर जिले में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. यहां रिक्टर स्केल पर 2.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. झज्जर जिला भूकंप का केंद्र रहा है. सुबह करीब 7 बजकर 8 मिनट पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने भूकंप की जानकारी ट्वीट के माध्यम से भी शेयर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप का केंद्र देश की राजधानी से सटा झज्जर जिला रहा है. इसकी गहराई जमीनी सतह से 12 किलोमीटर अंदर मापी गई है यानी भूकंप की ये तरंग जमीन के 12 किलोमीटर अंदर से उठी है. रिक्टर स्केल के अनुसार 2.5 गति का भूकंप बेहद हल्का होता है. इसलिए लोगों को मामूली झटके ही महसूस हुए हैं. बता दें कि हरियाणा का झज्जर जिला महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन पर स्थित है यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.


(इनपुटः सुमित कुमार)