जोधपुर-बांद्रा ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
जोधपुर-बांद्रा ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
नई दिल्ली: राजस्थान के जोधपुर से बड़ी खबर सामने आई है. बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल ने राहत और बचाव के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन भेज दी है. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. उत्तर पश्चिम रेलवे एवं अन्य उच्चाधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जल्द ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच सकते हैं.