कोर्ट ने सशर्त बढ़ाई करनाल में पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों की रिमांड, तेलंगाना जाएगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को तेलंगाना लेकर जाना है. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी अमनदीप और गुरप्रीत को 3 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों- परमिंदर और भूपेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
कमरजीत सिंह विर्क/करनाल: बसताड़ा टोल से 5 मई को पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों का आज 10 दिन का रिमांड पूरा हो गया. इसके बाद करनाल पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने मामले में और खुलासे की बात कहते हुए कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की याचिका दायर की.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में बनेगा हरियाणा का पहला वन अनुसंधान संस्थान, कल से अगले 10 दिन तक होगी गेहूं की खरीद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को तेलंगाना लेकर जाना है. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी अमनदीप और गुरप्रीत को 3 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों- परमिंदर और भूपेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
आरोपियों के वकील अंग्रेज सिंह पन्नू ने बताया कि अमनदीप और गुरप्रीत को 18 मई तक पुलिस रिमांड में रखा जाएगा. अभी तक प्रोडक्शन वारंट नहीं मांगा है. पुलिस ने तेलंगाना ले जाने का रिमांड मांगा था, लेकर पंजाब गई है. पुलिस ने कहा कि हमें तेलंगाना का रिमांड मांगा है. कोर्ट ने सख्ती से कहा कि पुलिस जाने से पहले टाइम लिखेगी, इसके बाद ही वहां जाएगी.
करनाल पुलिस ने चारों संदिग्ध आतंकियों को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे इनोवा गाड़ी से पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. आरोपी गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर और भूपिंदर पंजाब के रहने वाले हैं. तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 32 कारतूस, करीब 1.30 लाख रुपये कैश और विस्फोटक से भरे 3 लोहे के कंटेनर बरामद किए थे. चारों पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे. रिंदा ने ही इन्हें असलहा सप्लाई किया था और उसे आदिलाबाद (तेलंगाना) में पहुंचाने का काम सौंपा था. इसके बदले चारों को मोटी रकम मिलनी थी.
WATCH LIVE TV