Karnal News: BJP ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस में सिर्फ मुख्यमंत्री पद की लड़ाई
Karnal News: हरियाणा के करनाल में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के 4 डिप्टी सीएम वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में केवल मुख्यमंत्री पद की लड़ाई है जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है.
Karnal News: करनाल पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं. कांग्रेस हमेशा लोगों को जाती पाती में बांटती है, जिस प्रकार हमारी चार दिशाएं पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण है. उसी प्रकार कांग्रेस के चार मुख्यमंत्री, एक तरफ हुड्डा मुख्यमंत्री, दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला मुख्यमंत्री, तीसरी तरफ कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री, चौथी तरफ किरण चौधरी मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिवाली पर गुलजार होंगे बाजार, 3.5 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना
कांग्रेस में केवल मुख्यमंत्री पद की लड़ाई है जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है. राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जब चुनाव होंगे तब हरियाणा में बीजेपी की सरकार बना तय है. केवल जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं. लोगों को जाति-पाति में बांटकर लोगों के वोट हासिल करने के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं.
मेरिट के आधार पर युवाओं को मिला रोजगार
हरियाणा प्रदेश सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आज भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में बीजेपी द्वारा प्रेसवार्ता की गई. राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार समेत बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह चौहान, बीजेपी जिला प्रधान समेत मेयर उपस्थित रहे, मीडिया से बातचीत में कृष्ण लाल पवार ने केंद और हरियाणा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनवाया, राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने ऐसी बहुत सी योजनाएं चलाई है, जिसका हम लोगों को काफी फायदा मिल रहा है. हरियाणा में सबसे बड़ी उपलब्धि मेरिट के आधार पर युवाओं को रोजगार लगातार हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा है.
Input: Kamarjeet Singh