Arvind Kejriwal: भाजपा जनता को मिल रही मुफ्त सेवाओं को बंद करने के लिए दिल्ली की सत्ता चाहती है- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली के सभी मंडल प्रभारियों के साथ संवाद किया. इस संवाद का मुख्य उद्देश्य दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करना था.
Delhi Election: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली के सभी मंडल प्रभारियों के साथ संवाद किया. इस संवाद का मुख्य उद्देश्य दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करना था. केजरीवाल ने इस दौरान जनता को दी जाने वाली मुफ्त सेवाओं का जिक्र किया, जिसमें बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा और महिलाओं के लिए बस यात्रा शामिल हैं.
भाजपा की चुनौती
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा इन मुफ्त सेवाओं को बंद करने के लिए दिल्ली की सत्ता चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों के लिए क्या किया है. चांदनी चौक में आयोजित जिला स्तरीय पदाधिकारियों के सम्मेलन में केजरीवाल ने चुनाव को एक धर्मयुद्ध के रूप में वर्णित किया. उन्होंने इसे महाभारत की तरह बताया, जिसमें भाजपा के पास अपार धन और शक्ति है, लेकिन आम आदमी पार्टी के साथ भगवान और लोग हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में फिर देखने को मिली बुलडोजर की कार्रवाई, तोड़ी गई कई दुकानें
पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना
केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें उम्मीदवारों की ओर नहीं देखना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रयास करना चाहिए. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली की कॉलोनियों में 10,000 किलोमीटर सड़कें बनाने की उपलब्धि का जिक्र किया और कहा कि भाजपा इस उपलब्धि की बराबरी नहीं कर सकती. उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों को याद करते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.
भाजपा की सेवा की इच्छाशक्ति की कमी
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनमें सेवा की इच्छाशक्ति की कमी है और उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीमित संसाधनों के बावजूद जनता की भलाई के लिए काम कर रही है.