Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि किसानों को 6 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च करने के बजाय कांग्रेस-शासित राज्यों में प्रदर्शन करना चाहिए. उनका कहना है कि ये प्रदर्शन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए होने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार फसलों के लिए सुनिश्चित मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में लोगों के लिए काम किया है, जबकि कांग्रेस पिछले 55 वर्षों से केवल झूठ फैला रही है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फसलों के लिए MSP को हर बार बढ़ा रहे हैं और अधिक फसलों को इस सूची में जोड़ रहे हैं. 


नायब सैनी ने कहा कि किसानों को पंजाब या उन कांग्रेस-शासित राज्यों में धरना देना चाहिए, जो MSP नहीं दे रहे हैं. हम MSP दे चुके हैं और अभी भी दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह MSP खत्म करने की झूठी खबरें फैला रही है.


ये भी पढ़ें:  Kisan Andolan News: नोएडा एक्सप्रेसवे से हटाई गई बैरिकेडिंग, 1 हफ्ते तक दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान


मुख्यमंत्री ने अपने "धन्यावाद दौरे" के दौरान छह गांवों का दौरा किया, जहां उन्होंने कोने की बैठकों में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने सभी पांच गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की अनुदान की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे के लिए भी आमंत्रित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री "बीमा सखी योजना" का शुभारंभ करेंगे, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है.  


इस प्रकार, हरियाणा की सरकार ने किसानों के मुद्दों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह किसानों की भलाई के लिए काम नहीं कर रही है. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों को आगामी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.