Kisan Mahapanchayat: जेल से रिहा हुए किसान नेता, पहुंचे धरना स्थल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2543598

Kisan Mahapanchayat: जेल से रिहा हुए किसान नेता, पहुंचे धरना स्थल

Mahapanchayat: मंगलवार को हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रेटर नोएडा में बुधवार को बीकेयू ने महापंचायत बुलाई. किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. महापंचायत में किसानों को जेल से रिहा करने का फैसला लिया गया. अधिकारियों ने 1 घंटे में किसानों को जेल से रिहा करने की बात कही थी..

Kisan Mahapanchayat: जेल से रिहा हुए किसान नेता, पहुंचे धरना स्थल

Mahapanchayat: मंगलवार को हुई किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रेटर नोएडा में बुधवार को बीकेयू ने महापंचायत बुलाई. किसानों और अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. महापंचायत में किसानों को जेल से रिहा करने का फैसला लिया गया. अधिकारियों ने किसानों को जेल से रिहा कर दिया है. किसानों के जेल से सीधा धरनास्थल पर पहुंचे गए है, इसके के बाद महापंचायत में अगला फैसला लिया जाएगा. 

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन की गौतमबुद्ध नगर इकाई के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि महापंचायत में शामिल होने के लिए नरेश टिकैत मुजफ्फरनगर से निकले और उन्हें भौंरा कलां थाना क्षेत्र में रोक लिया गया. वहीं राकेश टिकैत को अलीगढ़ जिले के टप्पल में ही रोक दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर लिया है. 

ये भी पढ़ें: Mahapanchayat: किसानों ने पुलिस को दी चुनौती,1 घंटे में राकेश टिकैत को छोड़ो वरना...

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का आंदोलन अब ज्यादा उग्र होता नजर आ रहा है, मंगलवार को नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के बाद आज ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत बुलाई. यहां अब किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सैकड़ों की संख्या में किसान महापंचायत के लिए पहु्ंच भी चुके हैं. महापंचायत के बाद BKU दिल्ली कूच का ऐलान कर सकती है. 

संयुक्त किसान मोर्चा ने छह दिसंबर को दिल्ली कूच का एलान पहले ही कर चुकी है. संभावना है कि भारी तादाद में किसान भी उसमें शामिल होंगे. अगर ऐसा होता है तो पुलिस के लिए चुनौती खड़ी होगी. 

Trending news