Kurukshetra Farmers Protest End: सरकार ने मांगी किसानों की मांग, MSP पर बन गई बात. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी की MSP की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना खत्म कर दिया गया है. राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि सरकार ने किसानों की मांगों को मान लिया है. किसानों का धरना खत्म होने के बाद NH-44 का जाम भी हटा दिया गया है. इसके साथ ही इस मौके पर किसान खुशियां मनाते हुए नजर आए. सरकार ने सूरजमुखी की खरीद पर 5000 प्रति क्विंटल देने की घोषणा की है. इसके साथ ही बाकी के 1400 रुपये भवांतर योजना के तहत दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रति क्विंटल 6400 मिलेगा 
किसानों की मांग थी कि सूरजमुखी के लिए 6400 रुपये प्रति क्विंटल उन्हें मिले. इस मांग के साथ उन्होंने कुरूक्षेत्र में जम्मू- दिल्ली नेशनल हाईवे जाम किया था. उनकी मांग थी कि उन्हें 6400 रुपये सूरजमुखी की MSP मिले. इस मामले में सरकार से बातचीत के बाद किसानों की मांग को सरकार ने मांग लिया है. सरकार उन्हें 5000 रुपये प्रति क्विंटल खरीददारी पर और 1400 रुपये भवांतर योजना के तहत देगी. 


राकेश टिकैट ने किया ऐलान
सरकार द्वारा बात मान लेने के बाद किसान काफी खुश नजर आए. इस दौरान किसान नाचते-गाते दिखे. इसके बाद उन्होंने कुरूक्षेत्र हाईवे पर ही खीर का लंगर लगाया. किसान नेता राकेश टिकैट ने कहा कि- " हमने एक हफ्ते तक संघर्ष किया है और आज सबके सहयोग से हमारी मांगें सरकार ने मान ली हैं. "


खीर का लंगर लगाया
बता दें कि किसानों और प्रशासन के बीच लगातार बातचीत चल रही थी. इसी बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने पक्के मोर्चे का ऐलान किया था, जिसके बाद सरकार को किसानों के आगे झुकना पड़ा था. कुरूक्षेत्र हाईवे पर सोमवार दोपहर 2 बजे किसानों ने जाम लगा रखा था, जिसे आज रात हटा लिया गया है. जाम हटाने के बाद एक बार फिर से सड़क पर आवाजाही स्थापित हो पाई.