Krishna Janmashtami Wishes 2022: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इस साल 18 और 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर लोग व्रत और पूजा करके नंदलाल को खुश करने की कोशिश करते हैं. रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म के बाद उन्हें भगवान कृष्ण को स्नान कराया जाता है और फिर पूजा-पाठ कर भोग लगाया जाता है. व्रत रहने वाले भक्त भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद खाकर अपना व्रत तोड़ते हैं. इस जन्माष्टमी अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये मैसेज भेज सकते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Krishna Janmashtami Mantra: इस जन्माष्टमी बरसेगी भगवान की विशेष कृपा, राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप


 


1. रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है.
जय श्री कृष्ण


2. माखन -चोर, नन्द -किशोर , बांधी जिसने प्रीत की डोर ,
हरे कृष्णा हरे मुरारी , पूजती जिन्हें दुनिया सारी ,
आओ उनके गुण गाएं , सब मिलके जन्माष्टमी मनाएं
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.


Bheemeshvari Devi Mandir: महाभारत काल का वो मंदिर जहां मूर्ति 1 लेकिन मंदिर 2, जानें इसके पीछे का रहस्य


 


3. वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर्मर्दनम्
देवकी परमानन्दं, कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्.


4. कृष्णा जिनका नाम है,
गोकुल ब्रिज जिनका धाम है.
ऐसे नटखट श्री कृष्णा को,
हम सबका कोटि प्रणाम है.


Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी के ये उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, मिलेगा पैसा और शोहरत


5. रंग बदलती दुनियां देखी, देखा जग का व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार. 


6. प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.