Palwal News: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पलवल में आज  24 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बना रसूलपुर रेलवे ओवरब्रिज का रिबन काटकर उद्घाटन किया. जहां उन्होंने कहा कि रसूलपुर ओवर ब्रिज शुरू होने से रेलवे लाइन पार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सूलपुर आरओबी को शुरू होने से बैसलात क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को भी फायदा मिलेगा. साथ ही उन्होंने ये भी आश्वाशन दिया कि इस क्षेत्र की  जर्जर सड़कें बनाने का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ओवरब्रिज का किया  शुभारंभ 
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज 24 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित रसूलपुर रेलवे ओवरब्रिज का रिबन काटकर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया.  इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा, संजय गुर्जर , जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. 


ये भी पढ़ें- केजरीवाल का आरोप, सरकार गिराने के लिए BJP ने AAP विधायकों को दिया 25-25 करोड़ का ऑफर


लोगों के हित में किया काम 
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि रसूलपुर ओवर ब्रिज शुरू होने से रेलवे लाइन पार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्र के लोग आजादी के बाद से ही इस आरओबी को बनाने की मांग कर रहे थे.  केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया है.  लोगों की वर्षों से चली आ रही परेशानी अब आरओबी के शुरू होने से समाप्त हो जाएगी.  उन्होंने कहा कि रसूलपुर आरओबी को शुरू होने से बैसलात क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को फायदा होगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस क्षेत्र में जर्जर सड़कें बनाने का कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. 


Input- RUSHTAM JAKHAR