Shubman Gill: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2517887

Shubman Gill: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किलें गई है. भारतीय टीम इस समय इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच खेल रही है. इसमें भारतीय टीम का एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होता जा रहा है.

Shubman Gill: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए मुश्किलें गई है. भारतीय टीम इस समय इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच खेल रही है. इसमें भारतीय टीम का एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होता जा रहा है. पहले ऐसी खबर थी कि विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान को चोट आई है, लेकिन इन खिलाड़ियों की चोट ज्यादा बड़ी नहीं थी. लेकिन अब भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है, जो कि भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. 

गिल के अंगूठे में लगी चोट
शुभमन गिल को इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए अंगूठे में चोट लग गई थी. लेकिन जब उन्हें स्कैन के लिए लेकर जाया गया तो पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है. गिल इस फ्रैक्चर के चलते 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले शायद नहीं खेल पाएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इस फ्रैक्चर से शुभमन गिल को उबरने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा. बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शुभमन का अंगूठा ठीक नहीं लग रहा है. हमने स्कैन करवाया और उसमें फ्रैक्चर पाया गया. उन्हें ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे. यहीं कारण है कि वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच काफी अंतर है, इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उनका अंगूठा दूसरे टेस्ट मैच से पहले समय पर ठीक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग का नया अपडेट, दिल्ली में घने कोहरे को लेकर अलर्ट, 22 नवंबर तक मौसम का हाल

आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में खेलना है.  ऐसे में शुभमन के बाहर होने के बाद केएल राहुल के लिए वापसी के दरवाजे के बार फिर पूरी तरह से खुल गए है. लेकिन उनकी चोट ने भी मुश्किलें बढ़ाई हुई है. इंट्रा स्क्वॉड सिमुलेशन मैच के दौरान उनकी कोहनी में गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि केएल राहुल शनिवार को WACA में मौजूद थे. लेकिन वह मैदान पर नहीं उतरे. 

Trending news