Champions Trophy: ICC ने किया ऐलान, पाकिस्तान से भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इस बीच, इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी जनवरी 2025 में भारत आएगी. बड़े टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफी टूर आयोजित किया जाता है.
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. इस बीच, इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी जनवरी 2025 में भारत आएगी. बड़े टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफी टूर आयोजित किया जाता है. इसमें ट्रॉफी को टूर्नामेंट से पहले अलग-अलग देशों में ले जाया जाता है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित किया जा सके.
ट्रॉफी टूर की समय सीमा
आईसीसी मीडिया रिलीज में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर से 2024 से शुरू होगा, जो कि 26 जनवरी 2025 तक चलेगा. वहीं इस दौरान भारतीय प्रशंसकों में भी उत्साह काफी बढ़ता हुआ दिखाई देगा. क्योंकि इस दौरान ट्रॉफी आखिर में भारत में आएगी. ट्रॉफी 16 से 25 नवंबर तक अलग-अलग शहरों में घूमेगी. इसका पहला चरण पाकिस्तान में होगा. इसके बाद ट्रॉफी 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान में रहेगी.
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर
वहीं इसके बाद ट्रॉफी को 10 से 13 दिसंबर में बांग्लादेश में रहेगी, इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 15 से 22 में ट्रॉफी टूर होगा. इससे क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह देखने को मिलेगा. अफ्रीका के बाद ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में पहुंचेगी. इसके बाद ट्रॉफी 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक अलग-अलग शहरों में घूमेगी. वहीं 6 से 11 जनवरी तक ट्रॉफी न्यूजीलैंड में रहेगी.
इंग्लैंड में ट्रॉफी 12 से 14 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद ट्रॉफी को भारत लाया जाएगा. यहां पर 15 से 26 जनवरी तक ट्रॉफी रहेगी. यह समय भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे अहम क्षण होगा. भारत के बाद 27 जनवरी को एक इवेंट के लिए जाएगी. वहीं इसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बाकी की तैयारियां शुरू की जाएगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी और मार्च में होगी. इसमें पाकिस्तान को यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर इसे आयोजित करना पड़ सकता है.