ICC VS BCCI: अगले साल फरवरी के महीने में पाकिस्तान में आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसको लेकर बीसीसीआई और पीसीबी दोनों आमने-सामने है. वहीं बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है, तो भारत इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की मेजबानी की तैयारी
वहीं अगर पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से मना करता है, तो भारत इसकी मेजबानी करने के लिए तैयार है. बीसीसीआई ने यह सुनिश्चित किया है कि यदि ICC भारत को मेजबानी सौंपता है, तो सरकार की ओर से पूरा समर्थन मिलेगा. वहीं इस मामले में आईसीसी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि आईसीसी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए वह 29 नवंबर को बैठक करेगा.


सुरक्षा के मुद्दे
भारत सरकार ने बीसीसीआई को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह ICC में पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति को लेकर तर्क प्रस्तुत करे. सरकार का मानना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसे लेकर बीसीसीआई को मजबूती से अपनी बात रखनी होगी. पीसीबी ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसमें मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का भी सुझाव दिया गया था. लेकिन भारत ने इसे अस्वीकार कर दिया, जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाने से भी मना कर दिया.


ये भी पढ़ें: 30 साल पहले अपहरण हुआ युवक पहुंचा गाजियाबाद थाने, सुनाई आपबीती


भारत ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. सुरक्षा कारणों से ICC ने इस दौरान पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट पर प्रतिबंध भी लगाया था. पाकिस्तान की टीम पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत के दौरे पर आई थी.. अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था.


एशिया कप का अनुभव
पिछले साल सितंबर में एशिया कप का आयोजन हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को मेजबानी मिली थी. लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एसीसी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया. भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे.


मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी. तब से, दोनों टीमें केवल ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही प्रतिस्पर्धा करती हैं. 2013 के बाद से, भारत और पाकिस्तान ने 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले हैं. उल्लेखनीय है कि 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर भी आतंकी हमला हुआ था, जिसने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी.