December Grah Gochar: दिसंबर के महीने में 4 ग्रह बदलेंगे चाल, 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, होगा लाभ

दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना होता है, जिसमें हम नए साल (2025) का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. इस महीने कई शुभ ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जो विभिन्न राशियों के जातकों के जीवन पर सकारात्मक असर डालेंगे.

Deepak Yadav Dec 06, 2024, 10:44 AM IST
1/7

दिसंबर के महीने में बुध, सूर्य और शुक्र अपनी चाल बदलने वाले है.  ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 2 दिसंबर को शुक्र देव मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. 7 दिसंबर को कर्क राशि में मंगल ग्रह वक्री चाल चलेंगे. साथ ही 11 दिसंबर को बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. उसके बाद 15 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि इस दैरान किन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत.

 

2/7

मेष राशि

दिसंबर में ग्रह-गोचर का मेष राशि पर गहरा असर होगा. इस महीने में जातकों को आर्थिक लाभ की उम्मीद है. नौकरी और व्यापार में तरक्की के कई योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है, और लव पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा. छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी शुभ समाचार की संभावना है. 

 

3/7

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को इस महीने ग्रह-गोचर का विशेष लाभ प्राप्त होगा. शुक्र, बुध और सूर्य की अनुकूलता निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. करियर में जबरदस्त सफलता के संकेत के योग बन रहे है और अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव भी मिल सकता है. वहीं इन जातकों को प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा.

 

4/7

सिंह राशि

सिहं राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना काफी फायदेमंद रहने वाला है. व्यापार में नए कमाई के साधन नजर आएंगे. आर्थिक निवेश से विशेष लाभ होगा और धन की स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में प्रमोशन का योग भी बन सकता है. 

5/7

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन लाभकारी माना जा रहा है. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है और कारोबार में आर्थिक उन्नति होगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा और छात्र बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं.

 

6/7

मकर राशि

मकर राशि के लिए दिसंबर का महीना बेहद शुभ रहेगा. इस महीने मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधार होगा और सामाजिक कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा.

7/7

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना काफी शुभ और मंगलकारी रहने वाला है. रुके हुए कार्यों में गति आएगी और व्यापार में आर्थिक हालात अच्छे होंगे. नौकरी में स्थान परिवर्तन या प्रमोशन का भी योग बन सकता है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link