CHILD MARRAIAGE: कुरुक्षेत्र में जबरन कराई जा रही थी 14 साल की लड़की की शादी, पुलिस ने रुकवाई
CHILD MARRAIAGE: कुरुक्षेत्र में नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के अनुसार, उसकी उम्र 14 वर्ष है और वह अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती. क्योंकि, उसके परिजन जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते हैं जबकि वह इसके खिलाफ है.
CHILD MARRAIAGE: कुरुक्षेत्र में नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवाया. बाल विवाह निरोधक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. पीड़ित लड़की ने परिवार पर शादी का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. कुरुक्षेत्र में रेलवे रोड स्थित राजेंद्र कॉलोनी में बाल विवाह का मामला सामने आया. इसके बाद पुलिस में बाल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच शादी को रुकवा दिया.
नाबालिग लड़की के अनुसार, उसकी उम्र 14 वर्ष है और वह अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती. नाबालिग लड़की ने कहा कि उसके परिजन जबरदस्ती उसकी शादी करवाना चाहते हैं जबकि वह इसके खिलाफ है. वहीं बाल विवाह निरोधक अधिकारी का कहना है कि उन्हें एक नाबालिग लड़की की शादी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे व लड़की से बातचीत की, जिसमें लड़की व लड़की के पिता का कहना है कि उसका जन्म 2009 में हुआ है जिस कारण उसकी उम्र करीब 14 से 15 वर्ष है.
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी से मकान लेने गई एक महिला की बच्ची का हुआ अपहरण, जानें क्या है मामला
हालांकि, बाल विवाह निरोधक अधिकारी ने यह भी बताया की उन्हें आंगनबाड़ी से लड़की की उम्र का पता चला है, लेकिन अभी उम्र का कोई भी प्रूफ उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं और टीम को मौके पर बुलाया गया है अब लड़की को बाल देखभाल संस्थान (CCI) ले जाया जाएगा. जहां लड़की को बालिक होने तक रखा जाएगा.
(इनपुटः दर्शन कैत)